बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार, 13 दिसंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले एक बयान देते हुए कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, तेजस्वी महागठबंधन को लीड करेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार ने ये बातें महागठबंधन के विधायक दल की मीटिंग के दौरान कहीं. इस मीटिंग में महागठबंधन के सभी सहयोगी पार्टियां भी शामिल हुईं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये जो हमारे तेजस्वी जी हैं, हम इनको आगे बढ़ा करके जितना आगे करना था कर दिए. सब लोग समझ रहे हैं, देख रहे हैं और एक-एक काम करने की कोशिश कर रहे हैं.
हमारे अधिकारी गण भी सब ठीक से काम कर रहे हैं, सब तरह की सुविधा सबको है लेकिन अब इन सब चीजों पर जरा ध्यान रखिएगा कि हमको जितना सेवा करना था किए.नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
“झगड़ा नहीं करना है”
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमारी बात जरूर मानिएगा क्योंकि ये मेरी राय नहीं है, हम जो भी कर रहे हैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बात को ध्यान में रखते हुए ही हम एक-एक काम करवाए हैं और आगे बढ़वाए हैं. इसलिए सभी बातों का ध्यान रखना है और समाज में झगड़ा नहीं करना है.