ADVERTISEMENTREMOVE AD

आदिपुरुष फिल्म पर बढ़ा बवाल, AAP बोली 'भगवान राम के अपमान को BJP का समर्थन'

Adipurush controversy: संजय सिंह ने पूछा- किस रामायण के अंदर घटिया, सस्ती, सड़कछाप भाषा का इस्तेमाल किया गया है?

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह बीजेपी पर भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान का अपमान करने का आरोप लगाया है. संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि "आदिपुरुष" फिल्म बीजेपी नेताओं के आशीर्वाद से बनी है. बीजेपी नेताओं को पूरे हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिये.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि हाल ही में आदिपुरुष फिल्म रिलीज हुई है जिसे लेकर काफी बहस हो रही है. लोगों की तीखी प्रतिक्रियाओं के बीच अब आप संसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की बीजेपी अपनी घटिया राजनीति के चलते मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम, भगवान बजरंग बली का और माता सीता का पूरे देश में खुलेआम अपमान करवा रही है. उन्होंने कहा कि जिन भगवानों का नाम लेते ही आदर भाव से हर हिंदू का सर झुक जाता है, ऐसे भगवानों का अपमान BJP ने एक फिल्म बनवा कर किया है.

उन्होंने कहा इस फ़िल्म में कल्पना के आधार पर माता सीता को 'छुरी' लगा दी गई. क्या कल्पना के आधार पर 'रामायण' भी बदल डालोगे? बीजेपी वाले हिन्दू धर्म को मानने वाले नहीं बल्कि इसका विनाश करने वाले हैं. किस रामायण के अंदर घटिया, सस्ती, सड़कछाप भाषा का इस्तेमाल किया गया है? क्या कल्पना के आधार पर भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान जी के बारे में कुछ भी दिखा सकते हैं? बीजेपी का ना हिन्दू धर्म में यक़ीन है, ना ये भगवान राम को मानते हैं, ना इनका रामायण और रामचरितमानस से कोई लेना-देना है.

संजय सिंह ने फिल्म निर्माताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा

"आम भाषा में तो कई लोग गाली गलौज का इस्तेमाल भी करते हैं. तो क्या गाली गलौज डाल दोगे? कल को कहोगे हम रामचरितमानस भी इसी भाषा में लिखेंगे. प्रभु श्री राम के नाम पर एक फिल्म बना रहे हैं, तो आम भाषा का इस्तेमाल करेंगे?"

उन्होंने आगे कहा यह फ़िल्म योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के कई मुख्यमंत्रियों के आशीर्वाद से बनी है जिसके लिए बीजेपी नेताओं को पूरे हिंदू समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिये.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×