ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां तुम मुझे सुनाओ वो कहानी, जिसमें न धुआं हो, न आंखों में पानी  

हवा हुई जहरीली, कहां जाएं दिल्ली वाले

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

कभी बारिश हो, कभी तेज धूप हो तो मां कहती थी, बेटा अभी खेलने बाहर मत जाना. लेकिन जिस वक्त दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी है, उस वक्त देश के सबसे काबिल क्रिकेटरों को  T-20 मैच खेलना पड़ा. मेहमान बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी भी प्रदूषण में अपना पराक्रम दिखाने के लिए मजबूर किए गए. मैं सोच रहा था कि इन खिलाड़ियों की मां क्या कहती होगी? चलिए इन्हें तो दिल्ली के प्रदूषण से बचाया जा सकता था लेकिन देश भर की वो तमाम मांएं क्या सोचती होंगी जिनकी बच्चे दिल्ली या एनसीआर में है. और दिल्ली वालों का क्या? जिनका स्थाई बसर ही यहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में इन दिनों कितनी जहरीली है हवा?

मास्क पहने हुए लोग. कोहरे और धुएं के कारण छींकते-खांसते. डॉक्टरों के पास मरीजों की कतारें... जान बचाने के लिए दिल्ली छोड़कर भागते लोग... ये सारी चीजें मानवता को खतरा दिखाने वाली हॉलीवुड की फिल्मों का सीक्वेंस लगेंगी. लेकिन जरा अपने घर की बॉलकनी से झांककर देखिए दिल्ली की स्काईलाइन. ऐसी लगेगी जैसे कोई साई-फाई फिल्म हो, जिसमें बताया जा रहा हो कि 50-60 साल बाद की धरती जीने लायक नहीं बचेगी.

200 से ज्यादा AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) हो तो हवा खराब मानी जाती है. लेकिन दिल्ली की ज्यादातर जगहों पर AQI इन दिनों 400 के भी पार, और कई जगह 1000 पार है.

सरकार सेहत पर सिगरेट के खराब असर के कारण सिगरेट की कीमत बढ़ा रही है. डरावनी तस्वीरों वाली पैकेट में सिगरेट बेचने को कहती है. दिल्ली का सच ये है कि दिल्ली में AQI लेवल 500 के पार जाते ही लोग अनचाहे ही 18 सिगरेट के बराबर धुआं पीने को मजबूर हैं.

आरोप है कि दिल्ली का ये हाल इसलिए हुआ है क्योंकि पास के राज्यों हरियाणा और पंजाब में किसान खेतों में आग लगाते हैं, पराली जलाते हैं और बदकिस्मती से हवा उधर से दिल्ली की तरफ आ रही हो तो वही धुआं दिल्ली का दम घोंटने लगता है....

दिल्ली तो देश का आईना है

दिल्ली से अमर प्रेम के कारण टीवी चैनल ज्यादातर दिल्ली की दशा दिखाते हैं. लेकिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की साइट पर जाकर देख लीजिए. एक दो शहरों को छोड़कर हर नगर-हर पहर AQI का लेवल खराब या खतरनाक मिलेगा.

सच्चाई ये है कि जब सर्दी बढ़ती है और दिल्ली की हवा भारी होती है तो धुआं ट्रैप होकर रह जाता है. फॉग और स्मोक के इस जहरीले कॉकटेल को ही स्मॉग कहते हैं. नतीजा, दिल्ली ज्यादा जहरीली रिकॉर्ड होती है. कोलकाता, मुंबई और बंगलुरु जैसे शहरों में भी खूब प्रदूषण पैदा होता है, बस मौसम मॉडरेट होने के कारण उतना स्मॉग नहीं बन पाता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिम्मेदार कौन?

विकास का जो ढांचा हमने सोचा, वो फेल हो चुका है. आबादी के समंदर में हमने विकसित शहरों के टापू बनाए. हर शख्स समंदर से इन टापुओं पर पैर रखने की कोशिश में है. गांव खाली होते गए और शहर में भीड़ बढ़ती गई. ऊपर से हमने शहरों में भी सही इंतजाम नहीं किए.

दिल्ली में बाकी तीनों महानगरों से ज्यादा गाड़ियां हैं. होंगी भी. क्योंकि आज भी जरूरी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं है. आबादी को छत देने के लिए हमने पेड़ों के घर छीने. नदी पर चढ़ाई कर दी. लेकिन आंख अब भी नहीं खुली है.

जनता और नेता प्रदूषण की बातें तब करते हैं जब दिल्ली में सर्दी आती है. दम घुटने लगता है. 1600 सीसी की लंबी-लंबी कारों में चढ़ना दिल्ली वाले शान की बात समझते हैं. मेट्रो में उनका कद घटता है. बाकी दिवाली चलती रहती है. पराली जलती रहती है. फिर क्यों हमें धरती मां सुनाएगी वो कहानी जिसमें न धुआं हो, न आंखों में पानी...

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×