ADVERTISEMENTREMOVE AD

राकेश टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम, कहा-"बृजभूषण को गिरफ्तार करो नहीं तो 9 जून.."

पहलवानों के परिवार को धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की जरूरत है." - राकेश टिकैत

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

पहलवानों के प्रदर्शन (Wrestler's Protest) को लेकर 01 जून को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुज्जफरनगर में महापंचायत का आयोजन किया गया था. इस महापंचायत में जो फैसला लिए गया था उसकी घोषणा 02 जून को कुरुक्षेत्र से होनी थी. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने घोषण की है कि वह सरकार को सात से दस दिनों का वक्त दे रहें हैं अगर इस बीच बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 09 जून से जंतर-मंतर पर आंदोलन होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहलवानों के मुद्दे से संबंधित आंदोलन में उठाए जाने वाले अगले कदमों पर विचार-विमर्श करने के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक "खाप महापंचायत" आयोजित करने के बाद, किसान नेता राकेश टिकैत ने इस फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सात से 10 दिन का समय दिया जाना चाहिए.

हमने निर्णय लिया है कि सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए और उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह) गिरफ्तार किया जाना चाहिए अन्यथा हम पहलवानों के साथ 9 जून को दिल्ली के जंतर मंतर जाएंगे और पूरे देश में पंचायत करेंगे.
राकेश टिकैत, किसान नेता

इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि, "उनके (पहलवानों) परिवारों को धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की जरूरत है."

यह बैठक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में कई घंटों तक चली किसान संगठनों की 'खाप महापंचायत' के बाद हुई है. इसके सिवा पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए पंजाब और हरियाणा में कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×