ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC Result 2022: इशिता किशोर रहीं टॉपर- टॉप 10 में 6 लड़कियां,ये रही पूरी लिस्ट

UPSC Result 2022: पिछले साल 2021 में भी टॉप तीन पर लड़कियों ने कब्जा जमाया था.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

UPSC CSE 2022 Final Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आज 23 मई 2023 सिविल सेवा 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. बता दें कि सिविल सर्विसेज एग्जाम में इस बार लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है. टॉप पांच में 4 तीन पर लड़कियां हैं. परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षा में कुल 933 उम्मीदवार चयनित हुए हैं. 180 IAS, 38 IFS, 200 IPS चयनित हुए हैं. जनरल कैटेगरी से 345, ओबीसी से 263, एससी से 154 एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार चयनित हुए.

टॉप पांच में 4 लड़कियां

वहीं दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया और तीसेर स्थान पर उमा हरति एन का नाम है. इसके अलावा चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया है.

यहां देखें टॉप 29 की लिस्ट

बता दें कि UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा (Pre) 5 जून, 2022 को आयोजित की गई थी और परीक्षा के परिणाम 22 जून को जारी किए गए थे. मुख्य परीक्षा (Mains) 16 से 25 सितंबर 2022 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इसके बाद इंटरव्यू 18 मई को समाप्त हुए थे.

2021 में भी टॉप 3 में लड़कियों का था कब्जा

पिछले साल श्रुति शर्मा ने UPSC CSE 2021 के अंतिम परिणाम में टॉप किया था. पिछले साल भी टॉप तीन रैंक पर लड़कियों ने कब्जा किया था. अंकिता अग्रवाल ने एआईआर 2 और चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला ने तीसरा स्थान हासिल किया था.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×