ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: गाजियाबाद में पुलिसकर्मी ने शख्स को सड़क पर पटककर पीटा, FIR के बाद सस्पेंड

Ghaziabad: पुलिसवाला होने की वजह से किसी ने पीड़ित शख्स को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक सिपाही के द्वारा एक व्यक्ति को सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीटने का मामला सामने आया है. मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले के बढ़ने के बाद पुलिस हरकत में आई है और सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा उसके खिलाफ जांच शुरू हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीट रहा है. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो कविनगर थाना क्षेत्र के करपुरीपुरम का बताया जा रहा है, जो 14 अगस्त का है.

पुलिसवाला होने की वजह से किसी ने पिटने वाले शख्स को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. जब इस सिपाही ने उस व्यक्ति के सीने पर लात मारनी शुरू की, तब लोगों ने उसको रोकने की कोशिश की.

कविनगर थाने के SHO योगेंद्र मलिक ने बताया कि,

पुलिस ने वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही रिंकू राजौरा के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है.

ACP ने बताया कि सिपाही रिंकू राजौरा मधुबन बापूधाम थाने में तैनात है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में विभागीय जांच भी कराई जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक सिपाही ने बताया कि पिटने वाला शख्स मेरी बहन पर कमेंट्स करता था. हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि अगर ऐसा था तो सिपाही को कानूनी तरीके से एक्शन लेना चाहिए था. इस तरह सड़क पर किसी की पिटाई करने से पुलिस की छवि धूमिल हुई है, इसलिए निलंबन की कारवाई की गई है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×