ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: अयोध्या के सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील में बच्चों को परोसा गया नमक-चावल

बच्चों को चावल और नमक देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीकापुर क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक स्कूल डीहवा पांडेय का पुरवा में मंगलवार को मिड-डे मील के तहत बच्चों को चावल और नमक खाने को दिया गया. जानकारी होने पर अभिवाकों ने आक्रोश जताया. बच्चों को चावल और नमक देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो प्राथमिक विद्यालय पांडे का पुरवा बैंती चौरे बाजार गांव का बताया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मंगलवार को सुबह मध्यान्ह भोजन में बच्चों को सादा चावल और नमक दिया गया. दरअसल गांव के पास विद्यालय होने के कारण कई बच्चे भोजन लेकर घर चले जाते हैं और भोजन करके फिर वापस विद्यालय जाते हैं. इसी तरह जब कुछ बच्चों ने घर जाकर भोजन दिखाया और खाने से इनकार कर दिया तो गांव के कई पुरुष और महिलाएं विद्यालय पहुंच गए. और इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए आक्रोश जताया. इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

जिला अधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में आया है,और इसकी जांच करके तत्काल कार्रवाई की जाएगी. वीडियो देखकर मैंने तत्तकाल निलंबित करने का निर्देश दिया है. इस मामले में प्रधानाध्पक और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कुछ दिन पहले बीजेपी नेता अरुण यादव ने कुछ दिन पहले एक थाली का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि, ये यूपी के स्कूल की मिड डे मील की थाली है. बाद में पता चला था कि वो थाली किसी त्योहार के दिन की थी. हर दिन स्कूलों में ऐसा खाना हीं मिलता है. क्योंकि उस थाली में पनीर, पूड़ी, सेब, मिल्कशेक, आइसक्रीम और रसगुल्ला. लेकिन मिड डे मील की तस्वीर ऐसी भी है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×