ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter पर ब्लू टिक के लिए देना पड़ेगा पैसा? वेरिफिकेशन मॉनेटाइज होगा

Twitter Blue Tick: फिलहाल ट्विटर ब्लू के लिए $4.99 प्रति माह चुकाने पड़ते हैं

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

ट्विटर (Twitter) के नए बॉस एलन मस्क (Elon Musk) चाहते हैं कि वेरिफाइड यूजर्स (Verified Users) को ब्लू टिक (Blue Tick) तब तक मिलेगा, जब तक कि यूजर्स इसके लिए भुगतान करेंगे. यानी ब्लू टिक पाने के लिए अब ट्विटर पैसा मांगेगा.

Twitter पर ब्लू टिक के लिए देना पड़ेगा पैसा? वेरिफिकेशन मॉनेटाइज होगा

  1. 1. मस्क ने क्या अल्टीमेटम दिया है और ये काम कैसे करेगा?

    द वर्ज ने अज्ञात सूत्रों और आंतरिक फाइलों का हवाला देते हुए बताया कि कर्मचारियों को अल्टीमेटम दिया गया है कि उन्हें 7 नवंबर तक यूजर्स के लिए यह व्यवस्था (वेरिफाइड के लिए पेमेंट) शुरू करनी है. ऐसा नहीं करने पर उन कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा.

    • वेरिफिकेशन के लिए कोई नया फीचर नहीं आएगा इसकी बजाय कंपनी के इंजीनियर 'ट्विटर ब्लू' नामक ट्विटर के मौजूदा सब्सक्रिप्शन विकल्प का निर्माण करना चाह रहे हैं.

    • ट्विटर ब्लू दुनियाभर में 2021 से शुरू हुआ था

    • यह फिलहाल चार देशों में मौजूद है- अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

    • ट्विटर ब्लू आईओएस (iOS), एंड्रॉइड और ट्विटर डॉट कॉम पर काम करता है

    • ट्विटर ब्लू का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कई तरह के प्रीमियम विकल्प मिलते हैं जैसे अंडू ट्वीट्स (Undo Tweets), फोल्डर्स बनाना, एप को अपने हिसाब से कस्टमाइज करना, आदी

    Expand
  2. 2. जो पहले से ही वेरिफाइड हैं उस यूजर का क्या होगा?  

    आपके पास ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने के लिए 90 दिनों का समय होगा या आपके प्रोफाइल से ब्लू टिक मार्क को हटाया जा सकता है.

    Expand
  3. 3. ब्लू टिक के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी?

    फिलहाल ट्विटर ब्लू के लिए $4.99 प्रति माह चुकाने पड़ते हैं, जिसे बढ़ाकर 19.99 डॉलर चुकाने पड़ सकते हैं. डॉलर को रुपये में कंवर्ट करें तो 19.99 डॉलर में 1,646 रुपये होंगे.

    Expand
  4. 4. ट्विटर वेरिफिकेशन को लेकर एलन मस्क ने क्या कहा?

    एलन मस्क ने रविवार, 30 अक्टूबर को ट्वीट किया था कि, "वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया को अभी नया रूप दिया जा रहा है."

    हालांकि, क्या यह यूजर्स के डुप्लीकेट अकाउंट पर रोक लगाते हुए प्लेटफॉर्म के बॉट काउंट में सेंध लगा सकता है या नहीं यह स्पष्ट नहीं है.

    Expand
  5. 5. ट्विटर फिर होगा प्रॉफिटेबल?

    पिछली तिमाहियों में रिपोर्ट की गई ट्विटर की कमाई से पता चला है कि विज्ञापन उसके रेवेन्यू का प्राथमिक स्रोत है. विज्ञापनों के साथ, मस्क ने कथित तौर पर कंपनी के कुल रेवेन्यू का आधा हिस्सा बनाने के लिए मेंबरशिप की ओर रुख किया है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मई की शुरुआत में एलन मस्क का टारगेट ट्विटर के वार्षिक रेवेन्यू को 5 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 2028 तक 26.4 बिलियन डॉलर करना है.

    Expand
  6. 6. मौजूदा वक्त में और क्या हो रहा है?

    • सही तरह से देखा जाए तो बहुत ज्यादा कुछ नहीं हो रहा है. द वर्ज की रिपोर्ट में लिखा गया कि एलन मस्क ने ट्विटर में बदलाव करने में वक्त नहीं बर्बाद किया है.

    • जो यूजर्स ट्विटर से लॉग आउट हो गए हैं, उन्हें अब ग्रैफिटी बैकग्राउंड में ट्विटर बर्ड के साथ सिग्नेचर लॉगिन पेज के बजाय प्लेटफॉर्म का 'एक्सप्लोर' पेज दिखाया जाता है.

    • कथित तौर पर मिडिल मैनेजर्स और इंजीनियरों की बड़े पैमाने पर छंटनी हो सकती है क्योंकि कोड आधार में उनके योगदान की जांच की जा रही है. The Verge ने लिखा कि मैनेजर्स द्वारा निकाले जाने वालों की लिस्ट तैयार करने के साथ इस हफ्ते में यह प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

    • टेस्ला के इंजीनियरों को सोशल मीडिया कंपनी का सलाहकार नियुक्त किया गया है.

    इस बीच कई सारी प्रक्रियाओं की वजह से ट्विटर के कर्मचारी एलन मस्क के प्रोजेक्ट्स को डेडलाइन के पहले पूरा करने के लिए रातों दिन काम करने में लगे हुए हैं.

    Expand

मस्क ने क्या अल्टीमेटम दिया है और ये काम कैसे करेगा?

द वर्ज ने अज्ञात सूत्रों और आंतरिक फाइलों का हवाला देते हुए बताया कि कर्मचारियों को अल्टीमेटम दिया गया है कि उन्हें 7 नवंबर तक यूजर्स के लिए यह व्यवस्था (वेरिफाइड के लिए पेमेंट) शुरू करनी है. ऐसा नहीं करने पर उन कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा.

  • वेरिफिकेशन के लिए कोई नया फीचर नहीं आएगा इसकी बजाय कंपनी के इंजीनियर 'ट्विटर ब्लू' नामक ट्विटर के मौजूदा सब्सक्रिप्शन विकल्प का निर्माण करना चाह रहे हैं.

  • ट्विटर ब्लू दुनियाभर में 2021 से शुरू हुआ था

  • यह फिलहाल चार देशों में मौजूद है- अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

  • ट्विटर ब्लू आईओएस (iOS), एंड्रॉइड और ट्विटर डॉट कॉम पर काम करता है

  • ट्विटर ब्लू का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कई तरह के प्रीमियम विकल्प मिलते हैं जैसे अंडू ट्वीट्स (Undo Tweets), फोल्डर्स बनाना, एप को अपने हिसाब से कस्टमाइज करना, आदी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो पहले से ही वेरिफाइड हैं उस यूजर का क्या होगा?  

आपके पास ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने के लिए 90 दिनों का समय होगा या आपके प्रोफाइल से ब्लू टिक मार्क को हटाया जा सकता है.

ब्लू टिक के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी?

फिलहाल ट्विटर ब्लू के लिए $4.99 प्रति माह चुकाने पड़ते हैं, जिसे बढ़ाकर 19.99 डॉलर चुकाने पड़ सकते हैं. डॉलर को रुपये में कंवर्ट करें तो 19.99 डॉलर में 1,646 रुपये होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर वेरिफिकेशन को लेकर एलन मस्क ने क्या कहा?

एलन मस्क ने रविवार, 30 अक्टूबर को ट्वीट किया था कि, "वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया को अभी नया रूप दिया जा रहा है."

हालांकि, क्या यह यूजर्स के डुप्लीकेट अकाउंट पर रोक लगाते हुए प्लेटफॉर्म के बॉट काउंट में सेंध लगा सकता है या नहीं यह स्पष्ट नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर फिर होगा प्रॉफिटेबल?

पिछली तिमाहियों में रिपोर्ट की गई ट्विटर की कमाई से पता चला है कि विज्ञापन उसके रेवेन्यू का प्राथमिक स्रोत है. विज्ञापनों के साथ, मस्क ने कथित तौर पर कंपनी के कुल रेवेन्यू का आधा हिस्सा बनाने के लिए मेंबरशिप की ओर रुख किया है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मई की शुरुआत में एलन मस्क का टारगेट ट्विटर के वार्षिक रेवेन्यू को 5 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 2028 तक 26.4 बिलियन डॉलर करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौजूदा वक्त में और क्या हो रहा है?

  • सही तरह से देखा जाए तो बहुत ज्यादा कुछ नहीं हो रहा है. द वर्ज की रिपोर्ट में लिखा गया कि एलन मस्क ने ट्विटर में बदलाव करने में वक्त नहीं बर्बाद किया है.

  • जो यूजर्स ट्विटर से लॉग आउट हो गए हैं, उन्हें अब ग्रैफिटी बैकग्राउंड में ट्विटर बर्ड के साथ सिग्नेचर लॉगिन पेज के बजाय प्लेटफॉर्म का 'एक्सप्लोर' पेज दिखाया जाता है.

  • कथित तौर पर मिडिल मैनेजर्स और इंजीनियरों की बड़े पैमाने पर छंटनी हो सकती है क्योंकि कोड आधार में उनके योगदान की जांच की जा रही है. The Verge ने लिखा कि मैनेजर्स द्वारा निकाले जाने वालों की लिस्ट तैयार करने के साथ इस हफ्ते में यह प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

  • टेस्ला के इंजीनियरों को सोशल मीडिया कंपनी का सलाहकार नियुक्त किया गया है.

इस बीच कई सारी प्रक्रियाओं की वजह से ट्विटर के कर्मचारी एलन मस्क के प्रोजेक्ट्स को डेडलाइन के पहले पूरा करने के लिए रातों दिन काम करने में लगे हुए हैं.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×