भारत सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 59 एप्लीकेशन बैन कर दी हैं. इनमें कई ऐसी एप्लीकेशन भी शामिल हैं, जिन्हें लोगों ने अपनी रोजाना की जिंदगी में शामिल कर लिया था. टिक-टॉक उसमें सबसे बड़ा नाम है. इसके अलावा रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली ऐप जैसे- ईएस फाइल एक्सप्लोरर, कैम स्कैनर और ऐसी ही बाकी ऐप्स बैन हो चुकी हैं. लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि इन ऐप्स के बैन होने के बाद कौन सी दूसरी ऐप इनकी जगह ले सकती हैं.
टिक-टॉक का विकल्प
भारत में टिक-टॉक यूजर्स की संख्या लाखों में है. लेकिन अब इस ऐप के बैन होने के बाद ऐसी वीडियोज बनाने वाले लोगों के लिए कुछ ऐप्स हैं, जिन्हें वो टिक-टॉक के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. चिंगारी ऐप और मित्रों ऐप को इसका विकल्प माना जा रहा है. मित्रों ऐप को हाल ही में प्ले स्टोर से हटाया गया था, लेकिन बाद में इसे फिर वापस शुरू कर दिया गया. इसके अलावा ट्रिलर भी कुछ इसी तरह का काम करता है.
ईएस फाइल एक्सप्लोरर
भारत में कई मोबाइल यूजर्स ईएस फाइल एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करते हैं. इससे किसी भी फाइल को खोलने में आसानी होती है और कुछ भी एक फाइल से दूसरी फाइल में ट्रांसफर किया जा सकता है. लेकिन अब सरकार ने इस ऐप को भी बैन कर दिया है. इसके बाद इस ऐप की जगह लेने के लिए कुछ विकल्प हैं. जिनमें गूगल का फाइल्स बाइ गूगल, फाइल मैनेजर और फ्री क्लाउड जैसे ऐप शामिल हैं.
कैम स्कैनर
कैम स्कैनर का इस्तेमाल किसी भी फाइल को अपने फोन के जरिए ही स्कैन करने के लिए किया जाता है. लेकिन अब इसके बैन होने के बाद एडोब स्कैनर और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये दोनों ऐप ऐपल ऐप स्टोर पर भी आपको मिल जाएंगी.
- इसके अलावा अगर आप अब तक अपने ब्राउजर के तौर पर यूसी ब्राउजर का इस्तेमाल करते आ रहे थे तो आपके लिए गूगल क्रोम इसका सबसे अच्छा विकल्प होगा.
- अगर आप क्लब फैक्ट्री से शॉपिंग करना पसंद करते थे तो अब भी आपके पास फ्लिपकार्ट, अमेजन और मिंत्रा जैसे कई सारे विकल्प मौजूद हैं.
- हेलो ऐप को इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए शेयर चैट एक बेहतर विकल्प बन सकता है. जिससे लोग वायरल वीडियोज और ऐसे ही कंटेंट अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं. शेयर चैट आपको कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी मिलता है.
- अगर आप अपनी अच्छी फोटोज के लिए ब्यूटी प्लस कैमरा ऐप का इस्तेमाल करते थे, जिसे अब भारत सरकार ने बैन कर दिया है तो आपके लिए इसके बेहतर विकल्प मौजूद हैं. आप इसकी जगह कैंडी कैमरा ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको लगभग एक जैसे फीचर मिल जाएंगे.