ADVERTISEMENTREMOVE AD

Swati Maliwal Case: CM केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, CCTV DVR किया जब्त

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा- "मनीष सिसोदिया यहां होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता"

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल 19 मई को AAP नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय तक मार्च करने निकले पर पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इस बीच एडिशनल डीसीपी अंजिता चेप्याला और सिविल लाइंस SHO समेत दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची और वहां से सीसीटीवी डीवीआर जब्त किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले, AAP कार्यालय से जैसे ही मार्च शुरू हुआ, दिल्ली पुलिस ने एक चेतावनी जारी कर धारा 144 का हवाला दिया और आदेश का उल्लंघन न करने की अपील की.

दिल्ली पुलिस ने कहा 'आप गेट के पास नहीं आएं. कृपया ध्यान से सुनें और आदेश का उल्लंघन न करें अन्यथा, आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

इस दौरान AAP सांसद संजय सिंह ने 'तानाशाही मुर्दाबाद...केजरीवाल जिंदाबाद' के नारे लगाए. पुलिस के रोकने पर प्रदर्शनकारी जमीन पर बैठ गए.

इससे पहले, 19 मार्च की सुबह आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

मार्च निकालने से पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा- "प्रधानमंत्री जी, ये रोज-रोज जेल का खेल खेलना बंद कीजिए. हम आपके ऑफिस पहुंच गए हैं, पूरी आम आदमी पार्टी को ही एक साथ गिरफ्तार कर लीजिए."

उन्होंने आगे कहा...

"हम बड़े न हो जाएं और उनके लिए चुनौती न बन जाएं, इसके लिए बीजेपी ने 'ऑपरेशन झाड़ू' शुरू किया है. 'ऑपरेशन झाड़ू' के जरिए AAP के बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा, गिरफ्तार किया जा रहा है और आने वाले दिनों में AAP के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे."

ईडी के वकील पहले ही कोर्ट में यह बयान दे चुके हैं कि चुनाव के तुरंत बाद AAP के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे, उन्होंने कहा कि अगर वे अभी हमारा खाता फ्रीज करेंगे तो हमें सहानुभूति मिलेगी. चुनाव के बाद वे हमारे खाते फ्रीज कर देंगे, हमारा कार्यालय बंद कर दिया जाएगा. साफ़ कर दिया जाएगा और हमें सड़कों पर लाया जाएगा. ये हैं बीजेपी द्वारा बनाई गई 3 योजनाएं."

स्वाति मालीवाल ने मनीष सिसोदिया को किया याद

इधर, स्वाति मालीवाल ने मामले को लेकर ट्वीट कर मनीष सिसोदिया को याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा- "किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और Phone format किया? काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता. वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!"

बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए आम आदमी पार्टी के आह्वान पर दिल्ली पुलिस ने बताया कि कोई अनुमति नहीं मांगी गई है और उन्हें (बीजेपी मुख्यालय की ओर) मार्च करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन को लेकर डीसीपी दिल्ली सेंट्रल, हर्ष वर्धन मंडावा ने कहा...

"सोशल मीडिया और अन्य चैनलों के माध्यम से हमारे पास आई जानकारी के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. जिससे डीडीयू मार्ग पर कानून और व्यवस्था बनी रहे. हमारा मुख्य ध्यान पर्याप्त सुरक्षा बलों को तैनात करना और जगह-जगह बैरिकेडिंग करना है ताकि उचित कानून और व्यवस्था की स्थिति बनी रहे''

दिल्ली पुलिस ने लगाई धारा 144

अतिरिक्त डीसीपी (मध्य) सचिन शर्मा ने कहा, "धारा 144 लागू है और बीजेपी मुख्यालय की ओर किसी भी विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी. फोर्स लगाई जा रही है. पुलिस को विरोध आंदोलन के लिए कोई अनुरोध आवेदन प्राप्त नहीं हुआ."

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली पुलिस ने AAP के प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने कहा "दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात भारी रहेगा. डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है. कृपया इन सड़कों से बचें और इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं."

CCTV फुटेज से छेड़छाड़ पर क्या बोली दिल्ली पुलिस?

NDTV के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने रिमांड नोट में कहा कि मुख्यमंत्री आवास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का एक हिस्सा खाली दिख रहा है.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि 13 मई की घटना के सीसीटीवी फुटेज, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी, मुख्य आरोपी विभव कुमार ने सबूत नष्ट करने के लिए छेड़छाड़ की होगी.

इससे पहले विभव कुमार को शनिवार, 18 मई को मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया गया था और वहां से पुलिस उन्हें सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद पहली बार सीएम केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी मुख्यालय तक मार्च करने की घोषणा की. उन्होंने कहा- भगवा पार्टी चाहे तो उन सभी को एक साथ गिरफ्तार कर सकती है. केजरीवाल ने कहा "बीजेपी कुछ भी कर ले लेकिन वो AAP को कुचल नहीं सकती".

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×