ADVERTISEMENTREMOVE AD

Supertech Twin Tower Demolition: 9 सेकंड में ध्वस्त होंगे टावर,13 सवालों के जवाब

Supertech Twin Tower Demolition: 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को गिराया जाएगा.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावरों(Supertech Twin Tower) को गिराए जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. चलिए सेयान और एपेक्स नाम के टावरों के डिमोलिशन से जुड़े कुछ सवालों के जवाब हम आपको देते हैं.

1. सुपरटेक ट्विन टावरों को कब गिराया जाएगा?

28 अगस्त 2022 को दोपहर 2.30 बजे

2. ये टावर कहां बने हुए हैं?

नोएडा के सेक्टर 93 A में

3. 30 मंजिला इन इमारतों को गिराने में कितना वक्त लगेगा?

9 सेकंड

4. कितने फ्लैट ढहाए जाएंगे?

915 फ्लैट, इसके साथ ही 21 दुकानें भी ढह जाएंगी.

5. कितने विस्फोटकों का इस्तेमाल होगा?

3700 किलो विस्फोटक

विस्फोटक 9642 जगहों पर लगाए गए हैं. ये विस्फोटक कॉलम में और दीवारों में भरे गए हैं.

6. इमारतों को क्यों गिराया जा रहा है?

ग्रीन बेल्ट पर ट्विन टावर बनाए गए हैं.

दो इमारतों के बीच नियम मुताबिक दूरी नहीं है.

NBR 2006 और NBR 2010 का उल्लंघन.

नेशनल बिल्डिंग कोड (NBC), 2005 का भी उल्लंघन.

7. डेमोलिशन के दिन की क्या तैयारियां की गई हैं?

350 वर्कर और 10 इंजीनियर लगे हुए हैं.

दरवाजे, खिड़कियां, अन्य पाइप हटाई गईं हैं.

टावरों को तार के जाल से लपेटा गया है.

कपड़े से ढांचे को ढका गया है.

8. गैस पाइपलाइन के बचाव के लिए क्या किया गया है?

स्टील प्लेट लगाई गईं हैं

9. डेमोलिशन से कितना मलबा बनेगा?

54,000 टन

10. टावर गिरेंगे तो कितना शोर होगा?

150 DB

11. कितनी दूर तक धूल उड़ेगी?

4 किलोमीटर तक

12. मलबे को फैलने से कैसे रोका जाएगा?

खाईं खोदी है.

13. डेमोलिशन के दिन क्या एहतियात बरती जाएगी?

10 किलोमीटर तक टावर के ऊपर नो फ्लाई जोन रहेगा.

तीन बार काउंटडाउन साइरन बजेगा.

डेमोलिशन से पहले आसपास आवाजाही बंद कर दी जाएगी.

नोएडा एक्सप्रेस वे पर पर ट्रैफिक रोका जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×