ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 दिन से समंदर में फंसे 160 रोहिंग्या शरणार्थियों को इंडोनेशिया में बचाया गया

नाव 25 नवंबर को बांग्लादेश से मलेशिया के लिए रवाना हुई थी लेकिन 1 दिसंबर को इसके इंजन में खराबी आ गई थी.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

अंडमान सागर में लगभग एक महीने तक फंसे रहने के बाद, 160 से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों (Rohingya refugees) को ले जा रही एक नाव को आखिरकार सोमवार, 26 दिसंबर को इंडोनेशियाई नागरिकों (Indonesian) और मछली पकड़ने वाली नौकाओं ने बचा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रहने वाले रोहिंग्या शरणार्थी रेजुवान खान की बहन अपनी पांच साल की बेटी के साथ उसी नाव पर थी. रेजुवान खान ने क्विंट को बताया कि "इंडोनेशिया के एक रोहिंग्या शरणार्थी ने अभी मुझे इन्फॉर्म किया है कि मछली पकड़ने वाली नौकाओं और नागरिकों ने नाव को बचा लिया है. मैं अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरी बहन और उसकी बेटी जीवित हैं या नहीं."

रेजुवान खान के अनुसार, उस नाव में सवार कम से कम 12 लोगों की समुद्र में डूबकर मौत हो गई है. यह नाव 25 नवंबर को बांग्लादेश से मलेशिया के लिए रवाना हुई थी लेकिन 1 दिसंबर को इसके इंजन में खराबी आ गई थी.

क्विंट ने सबसे पहले 13 दिसंबर को फंसे हुए नाव की सूचना दी थी. इसमें सवार लोगों के परिजन उनके बचाव और मानवीय सहायता के लिए गुहार लगा रहे थे.

नाविक और रेजुवान खान के बीच 18 दिसंबर को हुई एक फोन कॉल के अनुसार, मलक्का स्ट्रेट में फंसे होने के बाद यह नाव भारत के अधिकार वाले जलक्षेत्र में पहुंच गई थी. रेजुवान खान ने क्विंट के साथ नाव का GPS कोर्डिनेट भी शेयर किया था.

नागरिक भी बचाव के लिए आगे आए

बीच समंदर में फंसी नाव पर सवार लोग पानी और भोजन की कमी से जूझ रहे थे. तब शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त (UNHRC) आशियान के सदस्य देशों से इन भूखे शरणार्थियों को तत्काल बचाने के लिए आग्रह कर रहे थे.

 रेजुवान खान ने इससे पहले क्विंट को बताया था कि "हम जानते हैं कि यह यात्रा जोखिमों से भरी है लेकिन यहां हमें शिक्षा या काम करने का कोई अधिकार नहीं है. यही कारण है कि लोग इतना बड़ा जोखिम उठा रहे हैं और पलायन कर रहे हैं. उम्मीद है कि कोई देश हमें शरण देगा.”

 रेजुवान खान और उनका परिवार पांच साल पहले म्यांमार से बांग्लादेश आया था. रेजुवान खान ने क्विंट को बताया था कि "जब हम शरणार्थी शिविर में पहुंचे, तो हमें उम्मीद थी कि किसी दिन हम वापस जाएंगे. लेकिन पिछले साल म्यांमार में तख्तापलट के बाद, हमने सारी उम्मीद खो दी है. हम इस जीवन को पांच साल से जी रहे हैं, इसलिए हर कोई भागना चाहता है".

म्यांमार की सेना द्वारा जारी हिंसा के बाद अगस्त 2017 से अबतक दस लाख से अधिक रोहिंग्या को म्यांमार से बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में विस्थापित होना पड़ा है.

UNHCR ने 8 दिसंबर को एक बयान जारी किया था कि एक गैर समुद्री जहाज में रोहिंग्या शरणार्थियों का एक समूह फंसा हुआ है और उस जहाज का इंजन खराब हो गया है. UNHCR ने उस क्षेत्र के देशों से तुरंत बचाव और उन्हें सुरक्षित निकालने की अपील की थी. इसके बाद मानवाधिकार कार्यकर्ता अलर्ट हो गए थे.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×