चक्रवाती तूफान रेमल (Remal) रविवार रात 8.30 बजे पश्चिम बंगाल के कैनिंग और बांग्लादेश के मोंगला में 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आया. लैंडफॉल 4 घंटे तक चला. सिटिजन जर्नलिस्ट कौशिक दास और अतिका सईद ने क्विंट के लिए ग्राउंडा पर जाकर अपने शहर का हाल तस्वीरों में बता.