ADVERTISEMENTREMOVE AD

Punjab| लुधियाना की फैक्ट्री में गैस रिसाव- 9 मौत की आशंका,11 घायल

Ludhiana Gas Leak: गैस का रिसाव पहली बार सुबह करीब सवा सात बजे देखा गया.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

पंजाब (Punjab) में लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में शेरपुर चौक के पास सुआ रोड पर एक फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना (Ludhiana Gas Leak Incident) सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके अलावा कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. गैस का रिसाव पहली बार सुबह करीब सवा सात बजे देखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ADCP समीर वर्मा ने कहा कि हमें गैस लीक होने की सूचना मिली थी. 5-6 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. मौके पर NDRF की टीम को बुलाया गया है.

इस घटना के बाद इलाके को सील कर दिया गया है और बठिंडा से एनडीआरएफ की टीमों को बचाव कार्यों के लिए भेजा गया है.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गोयल मिल्क प्लांट, डेयरी उत्पादों का उत्पादन करने वाली एक फैक्ट्री में गैस रिसाव हुआ है. बताया जा रहा है कि आस-पास के निवासी कथित तौर पर अपने घरों में बेहोश हो गए हैं.

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक रिसाव के 300 मीटर के दायरे में लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, जिससे लोग उस क्षेत्र से दूर जा रहे हैं. पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर हैं, सहायता और राहत प्रयास कर रहे हैं. प्रभावित व्यक्तियों को निकालने में सहायता के लिए सामाजिक संगठनों की एंबुलेंस भी पहुंच गई है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए इस घटना को 'दुखद' जताया और कहा कि हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है.
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×