ADVERTISEMENTREMOVE AD

PMGKAY: मुफ्त राशन योजना कब और क्यों हुई शुरू, कौन से राज्य रहे हैं अव्वल?

यूपी में शपथग्रहण के बाद योगी सरकार का पहला फैसला- फ्री राशन की योजना तीन महीने बढ़ाई गई

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने अपनी मुफ्त राशन योजना (Free Ration Scheme) को अगले तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है. योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक में आज यह निर्णय लिया गया, जिन्होंने कल दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा कि इस योजना से राज्य के 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा. दूसरी तरफ सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस योजना के लिए योगी सरकार 3,270 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है.

आपको बताते हैं कि भारत में सरकार की तरफ से मुफ्त राशन बांटने की योजना क्यों और कब शुरू की गयी. साथ ही किन राज्यों ने इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा अपनी जनता तक पहुंचाया.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY)

कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अतिरिक्त मात्रा में मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए PMGKAY योजना शुरू की थी.

इन गरीब लाभार्थियों को कोविड महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रति व्यक्ति प्रति महीने अतिरिक्त 5 किलो गेहूं या चावल दिया जाता है. मालूम हो कि NFSA के तहत पहले से ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से 5 किलो सब्सिडी वाले खाद्यान्न उपलब्ध कराए जा रहे थे.

केंद्र सरकार ने जनवरी 2022 में जानकारी दी की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पांचवें चरण के तहत पात्र गरीब लाभार्थियों को अब तक लगभग 20 लाख टन अनाज मुफ्त में दिए जा चुके थे.

कब से चालू है मुफ्त राशन योजना?

योजना का पहला चरण साल 2020 में अप्रैल से जून तक चला जिसके बाद इस योजना को आगे नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया था. जानलेवा कोविड की दूसरी लहर के दौरान योजना का तीसरा चरण मई से जून 2021 तक चला था और इसे नवंबर 2021 तक फिर से बढ़ा दिया गया था. नवंबर के आखिरी हफ्ते में केंद्र सरकार ने इस योजना को मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया, जो जल्द ही खत्म होने वाला है.

अब दोबारा चुनाव जीत कर सत्ता में आयी योगी सरकार ने इस योजना को यूपी में अगले तीन महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

मुफ्त राशन योजना में अव्वल राज्य

मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम PMGKAY के पहले और दूसरे चरण के दौरान खाद्यान्न वितरण के संबंध में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य रहे.

तीसरे और चौथे चरण में छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, मिजोरम, दिल्ली और पश्चिम बंगाल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

केरल में अलग प्रयास  

केरल सरकार ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से अलग अपने सत्र पर राज्य के 90 लाख परिवारों को मुफ्त फूड किट बांटे जिसमें चावल, गेंहू, तेल जैसे कुल 17 जरूरी सामान दिए गए.

महामारी के कारण लॉकडाउन लगने के बाद से ही राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) राशन कार्ड धारकों सहित प्रत्येक परिवार को यह समान प्राप्त हो रहा था.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×