ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, विपक्ष पर कसा तंज

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यूपी को प्रगति के रास्ते पर ले जाएगा.

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी (PM Modi) ने 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश में 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह यूपी की प्रगति का एक्सप्रेसवे है और यह राज्य को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा.

एक्सप्रेसवे पर उतरा पीएम का विमान

पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलिस से पहुंचे, जिसने एक्सप्रेसवे पर ही लैंडिंग की. पीएम ने एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद कहा, ''यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश को तेज गति से बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा. यह यूपी की प्रगति का एक्सप्रेसवे है. यह नए यूपी के निर्माण का एक्सप्रेस-वे है. यह यूपी की मज़बूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेसवे है.''

पूरी दुनिया में जिस किसी को भी उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य पर, उत्तर प्रदेश के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह है वो आज सुल्तानपुर में आकर उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य देख सकता है. 3-4 साल पहले जहां सिर्फ जमीन थी अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन में पीएम मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष पर तंज

कार्यक्रम के दौरान पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था, जहां उनका घर था. लेकिन आज जितनी पश्चिम की पूछ है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है.''

पीएम ने कहा कि मुझे मालूम था कि पिछली सरकार में जिस तरह यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही थी, विकास में भेदभाव किया जा रहा थी, जिस तरह सिर्फ अपने परिवार का हित साधा जा रहा है, यूपी के लोग ऐसा करने वाली सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

22,500 करोड़ रुपये में बना यह एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ेगा. साथ ही इसके बनने से अब पूर्वी यूपी से दिल्ली और पश्चिमी यूपी पहुंचना ज्यादा आसान हो गया है. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले से गुजरेगा.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×