ADVERTISEMENTREMOVE AD

OBC चेहरा- संगठन के भरोसेमंद, हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी कौन?

नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद हैं. मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार, 12 फरवरी को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने हरियाणा के नए सीएम के रूप में पद की शपथ ली. नायब सिंह सैनी हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र के सांसद हैं. उन्हें मनोहर लाल खट्टर के विश्वासपात्र भी माना जाता है. वह पिछली खट्टर कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नायब सिंह सैनी ने क्या कहा?

नायब सिंह सैनी ने सीएम चुने जाने के बाद एक्स पर लिखा, "सर्व सम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, बीजेपी हरियाणा के प्रभारी बिप्लब देब, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, विधायकगण और आजाद विधायकों का आभार."

OBC से आते हैं सैनी

ओबीसी समुदाय से आने वाले सैनी को पिछले साल बीजेपी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. उनकी नियुक्ति से बीजेपी को OBC समुदाय के बीच पकड़ मजबूत करने के साथ-साथ जाटों का समर्थन हासिल करने की उम्मीद थी.

कैसा रहा सैनी का राजनीतिक सफर ?

नायब सिंह सैनी का राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है. 1996 में बीजेपी के संगठन की जिम्मेदारी के साथ उनके सफर की शुरूआत हुई. उसके बाद साल 2002 में सैनी अंबाला बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बने. फिर साल 2005 में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अंबाला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई और कुछ वक्त बाद उन्हें बीजेपी हरियाणा किसान मोर्चा का प्रदेश महामंत्री बनाया गया.

इसके बाद सैनी का सफर लगातार आगे बढ़ता गया और पार्टी ने भी उनपर विश्वास दिखाना जारी रखा. साल 2012 में नायब सैनी को अंबाला जिला अध्यक्ष बनाया गया. 2014 के विधानसभा चुनाव में नायब सिंह सैनी को नारायणगढ़ से टिकट मिला और वह बीजेपी पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतर, चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच गए.

मनोहर लाल खट्टर से नजदीकियां काम आईं  

चुनावी रिश्तों में वह मनोहर लाल खट्टर के नजदीक आएं और उनके विश्वासपात्र बन गए जिसका फायदा उन्हें हमेशा हुआ. साल 2016 में खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार में नायब सिंह सैनी को राज्य मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. ये उनके चुनावी करियर में एक अच्छी बढ़त थी. फिर साल 2019 में वह कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए. और अब खट्टर के सीएम पद से इस्तीफे के बाद नायाब सिंह सैनी सीएम बनेंगे.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×