ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: मुस्लिम के घर जबरन मूर्ति रख पूजा का आरोप,पथराव में दोनों पक्ष और पुलिस घायल

Khandwa Hanuman Puja: मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा में रविवार को एक मुस्लिम परिवार के घर में जबरन हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर वहां पूजा करने पर विवाद गहरा गया है. इस दौरान,दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने जब लोगों को शांत करने की कोशिश तो वहां मौजूद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें CSP और TI सहित कुछ जवान घायल हो गए हैं. मामला बढ़ता देख SP और DM मौके पर पहुंचे और पथराव कर रहे लोगों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी है.

क्या है मामला?

दरअसल, दुबे कॉलोनी के मुंशी चौका के पास गणेश जाधव का मकान था. बताया जा रहा है कि गणेश की बहू ने अपना मकान शेख असगर नाम के शख्स को 4 महीने पहले बेच दिया है. घर में असगर का परिवार रहता है, लेकिन रविवार रात रवि आव्हाड कुछ युवकों के साथ मकान में पीछे के रास्ते से घुसा और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर आरती की. इसका शेख असगर और मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी.

CSP-TI समेत कई पुलिस जवान घायल

घटना की जानकारी मिलने पर शहर के तीनों थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. इस दौरान SP सिटी पूनम यादव और SDM अरविंद चौहान ने फोर्स के साथ पत्थरबाजी कर रहे युवकों को खदेड़ा तो वहां मौजूद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एसपी सिटी घायल हो गई. इसके बाद SP विवेक सिंह और DM अनूप कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.

मकान मालिक असगर ने बताया कि रवि अव्हाड नाम का शख्स कुछ युवकों के साथ मेरे मकान में घुस गया और जबरन मूर्ति रख पूजा करने लगे. उस दौरान हम लोग घर में नहीं थे, लौटकर आने पर जब हमने उन्हें समझाया तो उसने नारेबाजी करके मोहल्ले को इकट्ठा कर लिया. असगर ने बताया कि उसने 4 महीने पहले ही मकान खरीदा है, जिसकी 18 जनवरी को रजिस्ट्री हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, रवि अव्हाड ने कहा कि मकान में डेढ़ सौ साल पुराना मंदिर है. वहां पहले से हनुमानजी की मूर्ति थी. यह मकान हमने शंकर जाधव को सस्ते दामों पर इसीलिए बेचा था ताकि हनुमानजी का पूजा-पाठ होता रहे. लेकिन, उसने मकान असगर खान को बेच दिया.

SP विवेक सिंह ने कहा कि एक प्राइवेट प्रॉपर्टी पर कुछ धार्मिक अनुष्ठान किए गए थे, जिसको लेकर दोनों ही पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब भीड़ को खदेड़ा तो दोनों पक्षो की तरफ से पथराव शुरू हो गया. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×