ADVERTISEMENTREMOVE AD

"चीखें सुनीं, पर कुछ नहीं कर सके"-बुलढाणा हादसे में बचे यात्रियों ने क्या बताया?

Maharashtra Bus Accident: बुलढाणा में हुए भीषण बस हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे में 26 यात्रियों की जान चली गई. यह हादसा समृद्धि एक्सप्रेस वे पर हुआ है. टायर फटने के बाद एसी बस पलट गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. देखते ही देखते बस धधकने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक 26 लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक बस नागपुर से पुणे जा रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घायलों ने बताया कैसे जिंदा बचे?

इस हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने बताया कि बस के पलटने के बाद उसमें आग लग गई और वो किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे.

यात्री ने बताया कि, ‘‘मैं छत्रपति संभाजीनगर उतरने वाला था. मेरा स्टॉप एक घंटे में आने वाला था कि तभी बस पलट गई. इससे मैं और मेरा दोस्त नीचे गिर गए. इस बीच हमने देखा कि हमारे सामने वाला यात्री शीशा तोड़ कर बाहर निकल रहा है, तो हम भी उसके पीछे हो लिए. हम बस से कूदकर बाहर निकलने में कामयाब रहे.’’

‘‘हमारे बाहर आने के बाद कुछ यात्री भी हमारे पीछे आए. बस पलटते ही उसमें आग लग गई और आग धीरे-धीरे बढ़ती गई. हमने यात्रियों की चीखें सुनीं, लेकिन हम कुछ कर नहीं सकते थे.’’

वहीं, बुलढाणा बस अग्निकांड में बचे एक अन्य यात्री योगेश रामदास ने बताया कि...

"मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था. हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटना ग्रस्त हुई और गाड़ी पलटने के तुरंत गाड़ी में आग लग गई. हम 3-4 लोग शीशा तोड़कर बाहर आए. हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया. फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया."

हादसे की जानकारी देते हुए बुलढाणा एसपी सुनील कडासने ने बताया कि, "बीती रात 1:35 बजे पर समृद्धि हाईवे पर बस एक पोल से टकराने के बाद ब्रिज से टकराई. इस कारण बस का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई."

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही सीएम ने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, "महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×