ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुनैद और नासिर के ही थे जले हुए शव, परिवार के DNA से मैच हुआ दोनों का सैंपल

Junaid-Nasir Murder case: इसके पहले राजस्थान पुलिस ने बोलेरो के चेसिस नंबर का मिलान करके मामले को जोड़ा था

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में 16 फरवरी को एक जली बोलेरो में जो दो कंकाल मिले थे, वे जुनैद और नासिर (Junaid Nasir Murder) के ही थे. अब इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच से भी हो चुकी है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. बोलेरो में मिले कंकाल के अलावा जींद के एक गौशाला में मिली स्कॉर्पियो के खून के धब्बे की भी डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है. पुलिस का मानना है कि जुनैद और नासिर को इसी स्कॉर्पियो में किडनैप करके लाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के अनुसार भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि मौके से फॉरेंसिक सैंपल लिए गए थे. साथ ही नसीर और जुनैद के परिवार के सदस्यों के खून के सैंपल भी लिए गए ताकि एसयूवी में मिले खून के धब्बे और जली हुई गाड़ी में मिली हड्डियों का मिलान किया जा सके.

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट से अब दोनों शवों की पहचान की पुष्टि हो गई है. जांच के दौरान, एसयूवी जींद में मिली जिसमें पीड़ितों को अगवा किया गया और पीटा गया. हमारी टीमें हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं."

राजस्थान के भरतपुर से दो मुस्लिम युवकों का अपहरण किया गया था, और उसके बाद 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले में जली SUV के अंदर दो शव पाए गए थे. हालांकि यह खबर सामने आने के बाद ही  पुलिस ने दोनों मामलों को इंटरलिंक करते हुए परिजनों के साथ बोलेरो गाड़ी की पहचान की थी. लेकिन अब फॉरेंसिक जांच से भी इसकी पुष्टि हो गयी है.

मृतकों के परिवारों ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के सदस्यों द्वारा उन्हें पीटा गया और उनकी हत्या कर दी गई.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×