ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगह आतंकी हमला, एक जवान शहीद, एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के डोडा और कठुआ इलाकों में मंगलवार, 11 मई को दो अलग-अलग आतंकी हमले हुए.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) एक बार फिर आतंकी हमलों से झुलस रहा है. यहां के डोडा और कठुआ प्रांतों में मंगलवार, 11 मई को दो अलग-अलग आतंकी हमले हुए, जिनमें एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया, जबकि छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. वहीं जवाबी हमले में 2 आतंकियों के मौत की भी सूचना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डोडा जिले में मंगलवार देर रात भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर आतंकियों ने हमला किया. इसके बाद भीषण गोलीबारी हुई. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी समूह कश्मीर टाइगर्स ने ली है.

कठुआ में मंगलवार शाम को हुआ आतंकी हमला

वहीं कठुआ के सैदा सुखाल गांव में मंगलवार शाम को आतंकी हमला हुआ, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया. इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया, जहां दो आतंकी मारे गए. वहीं अन्य छिपे हुए दूसरे आतंकी को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह सीमा पार से घुसपैठ कर आएं हैं.

आईए यहां जानते हैं कि इन अलग- अलग जगहों में हुए घटनाओं में क्या- क्या हुआ.

  • डोडा में सेना की चौकी पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद हुई गोलीबारी में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान को तेज करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया.

  • कठुआ जिले के सईदा सुखाल गांव में सुबह करीब 3 बजे आतंकवादी द्वारा गोलीबारी की गई, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान कबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

  • अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने सईदा सुखाल गांव में सुरक्षा घेरा तोड़ने के लिए अंधाधुंध गोलीबारी की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "दो आतंकवादी, जो हाल ही में (सीमा पार से) घुसपैठ करके आए थे, रात करीब 8 बजे गांव में दिखाई दिए."

  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कठुआ में मुठभेड़ स्थल पर हैं और सीआरपीएफ की सहायता से घर-घर तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

  • ये घटनाएं शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के कुछ ही दिनों बाद हुई हैं. उस घटना में बस रियासी जिले में सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हो गए थे.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×