ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा में धनखड़: कभी मजाकिया मूड, कभी नाराज, कभी हताश-परेशान नजर आए

Jagdeep Dhankhar in RajyaSabha Winter Session 2022: एक मौका ऐसा भी आया जब उन्हें कहना पड़ा-“मैं हताश हूं.”"

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

उप-राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) का राज्यसभा में सभापति के रूप में शीतकालीन सत्र (Winter Session 2022) पहला सत्र था. इस दौरान धनखड़ कई मोड में नजर आए. शुरुआती सत्रों में वो हंसी मजाक करते हुए दिखे. इसके बाद तल्खियां बढ़ीं, वो बार-बार सदस्यों को नियम समझाते नजर आए. नियमों पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से बहस भी हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को अपनी बातों के लिए सबूत मुहैया कराने के लिए भी कहा. उन पर पक्षपात के आरोप लगे. एक मौका ऐसा भी आया जब धनखड़ बेहद नाराज और नेता प्रतिपक्ष के सामने हाथ जोड़ते नजर आए. इसके अलावा एक दिन उन्हें ये भी कहना पड़ा कि “मैं हताश हूं.”

जब सोनिया गांधी के बयान पर नाराज हुए धनखड़

सोनिया गांधी ने अपनी संसदीय कमेटी में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि न्यायपालिका को अमान्य करार देने की कोशिशें हो रही हैं. सोनिया के इसी बयान पर धनखड़ ने राज्यसभा में नाराजगी जताते हुए सोनिया के लिए कहा था कि उनका लोकतंत्र में कम भरोसा है.

जब धनखड़ ने कहा-“130 करोड़ लोग हम पर हंस रहे”

जब अलवर वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खड़गे से माफी की मांग की और खड़गे के ने ऐसा करने से मना कर दिया और इसके बाद जब हंगामा हुआ, तो धनखड़ अपनी कुर्सी से खड़े होकर सदस्यों को समझाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप अच्छे व्यवहार का प्रदर्शन कीजिए, हम पर 130 करोड़ लोग हंस रहे हैं.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×