ADVERTISEMENTREMOVE AD

"क्या हम नक्सली हैं",DU के 4 छात्रों का हिरासत में टॉर्चर का आरोप,पुलिस का इनकार

DU Student Detained: दिल्ली पुलिस ने छात्रों के खिलाफ डिफेसमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

"उन लोगों ने हमसे पूछा कि क्या हमारा संगठन नक्सली संगठनों से जुड़ा है? क्या हम नक्सली हैं? हमें फंडिंग कहां से मिलती है? क्या हम किसी पार्टी से जुड़े हैं? हम से ऐसे सवाल पूछे जा रहे थे जैसे हम कोई माओवादी फ्रंट चला रहे हों."

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 'ऑपरेशन कगार' के खिलाफ वॉल पेंटिंग के आरोप में दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के चार छात्रों को दिल्ली पुलिस ने 4 फरवरी की सुबह करीब 5 बजे हिरासत में लिया था. चारों स्टूडेंट्स भगत सिंह छात्र एकता मंच (BSCEM) के सदस्य हैं, जो जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में वॉल पेटिंग कर रहे थे.

हिरासत में लिए गए छात्रों ने पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने मारपीट के आरोपों से इनकार किया है. पुलिस ने डिफेसमेंट एक्ट के तहत चारों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन छात्रों से इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारियों ने भी पूछताछ की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मोबाइल छीना, थप्पड़ मारे, करियर बर्बाद करने की धमकी दी"

डीयू के छात्र गौरव कुमार, गौरांग मोहन, अविनाश सत्यपति उर्फ किरण और राहुल को पुलिस ने हिरासत में लिया था.

BSCEM की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, "छात्र ऑपरेशन कगार के खिलाफ वॉल पेंटिंग कर रहे थे. यह ऑपरेशन बीजेपी सरकार द्वारा बस्तर में चलाया गया एक नरसंहारक सैन्य अभियान है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह माओवादी विद्रोह का "अंतिम समाधान" है, लेकिन इसके तहत बड़ी संख्या में आदिवासियों के साथ-साथ क्रांतिकारी कम्युनिस्टों की भी हत्या की जा रही है."

दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के छात्र गौरव कुमार बताते हैं, "हम जेएनयू में वॉल राइटिंग कर रहे थे. इस दौरान हमें वहां के सुरक्षाकर्मी पकड़ लेते हैं और हमारा फोन छीन लेते हैं. इसके बाद पुलिस को बुलाया जाता है. 5-6 गाड़ियों में पुलिस आती है."

वो आगे बताते हैं, "पुलिसवाले गार्ड्स से हमारा फोन लेते हैं और पासवर्ड पूछते हैं. नहीं बताने पर वो हमें बहुत पीटते हैं. वे साढ़े पांच बजे के करीब हमें वसंत कुंज थाने ले जाते हैं. वहां भी हमसे मारपीट की जाती है."

छात्रों का आरोप है कि थाने में उन्हें बुरी तरह से पीटा गया. इतना मारा गया कि एक छात्र के कान से खून निकलने लगा. तो एक छात्र को घूसे भी मारे गए. इसके साथ ही छात्रों ने पुलिस पर कॉलेज से निकलवाने और करियर बर्बाद करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

हिंदू कॉलेज से बीए कर रहे गौरांग मोहन उस दिन की घटना को याद करते हुए बताते हैं, "वसंत कुंज थाने में एक एसआई आते हैं. थोड़ी पूछताछ के बाद, वो एक लाइन से हमें मारने लगते हैं. हमसे जबरदस्ती हमारा फोन अनलॉक करवाते हैं. मेरे फोन की गैलरी में जितनी फोटो रहती है, उसके बारे में पूछते हैं. गैलरी में मेरी फैमिली और दोस्तों की फोटो थी. जिनका इस मामले से कुछ लेना देना नहीं है."

"एक पुलिसवाले ने मुझे कई बार थप्पड़ मारा, जिसकी वजह से मेरे कान से खून निकलने लगा. पुलिस की मार से मेरे कान में काफी दर्द हो रहा है. अंदरूनी चोटें आई हैं."
गौरांग मोहन

BSCEM की सदस्य रबजोत कौर ने द क्विंट से बातचीत में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि "उन्होंने हमसे हिरासत की बात भी छिपाई. पुलिस ने हमसे कहा कि वे हमारे साथियों को लेकर थाने आई ही नहीं है."

पुलिस ने मारपीट के आरोपों को नकारा

डीयू के एसजीबीटी खालसा कॉलेज से बीएससी कर रहे अविनाश सत्यपति उर्फ किरण को भी पुलिस ने जेएनयू में वॉल पेटिंग बनाने के आरोप में हिरासत में लिया था. वो आरोप लगाते हुए कहते हैं, "थाने में पुलिस ने हमें थप्पड़ मारे, गालियां दी. कोहनी से मेरी पीठ पर मारा."

हालांकि, द क्विंट से बातचीत में डीसीपी (साउथ-वेस्ट) सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा, "छात्रों के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है. हमारे पास सीसीटीवी रिकॉर्डिंग है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है."

द क्विंट से बातचीत में वसंत कुंज सब डिवीजन के एसीपी सत्यजीत सरीन ने भी इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा, "ये सब बकवास है. हमारी पुलिस बहुत संवेदनशील है. हमारे थानेदार इतने पढ़े लिखे हैं कि वे इस तरह का काम कभी कर ही नहीं सकते."

एक छात्र के कान से खून निकलने की बात पर वो कहते हैं, "जब उन लोगों ने पुलिस को देखा तो वो झाड़ियों की ओर भागे. वहां से उन्हें निकाला गया. कांटे लगने की वजह से उन्हें खरोच आई है. पुलिस की मारपीट से कुछ नहीं हुआ है."

करीब 15 घंटे तक हिरासत में रखने के बाद छात्रों को मंगलवार शाम करीब 8 बजे छोड़ दिया गया.

"दिल्ली में रहकर बस्तर की बात क्यों कर रहे?"

गौरव बताते हैं, "पुलिस हमसे कई तरह के सवाल करती है. हमसें पूछा जाता है कि चुनाव के समय आप बस्तर की बात क्यों कर रहे हैं? आप जेएनयू में क्यों घुसे थे?"

वो आगे कहते हैं, "हम पर नक्सलियों का समर्थन करने और हमारे संगठन पर अर्बन नक्सल होने का आरोप लगाया जाता है. हमें मानसिक रूप से टॉर्चर किया जाता है. हम पर संगठन छोड़ने के लिए दबाव बनाया जाता है. हमसे वे कहते हैं कि आप लोग बस्तर की बात करना छोड़ दें."

गौरव बताते हैं कि सुबह 9-साढ़े 9 बजे के बीच सिविल ड्रेस में कुछ लोग थाने आते हैं. उनके चेहरे पर मास्क लगा रहता है. हम उनसे उनके बारे में पूछते हैं, लेकिन वो अपना परिचय नहीं देते हैं.

किरण कहते हैं कि "उन्होंने हमसे लगातार तीन घटों तक सवाल-जवाब किया. हम से ऐसे सवाल पूछे जा रहे थे जैसे हम नक्सली ही हैं. सिविल ड्रेस में आए लोगों ने भी हमारे साथ गाली-गलौज की."

हिरासत में लिए गए छात्रों से IB के अधिकारियों ने भी पूछताछ की थी. इसकी पुष्टि खुद दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने द क्विंट से की है. एसीपी सत्यजीत सरीन ने बताया कि "IB के अधिकारियों ने भी छात्रों से पूछताछ की थी."

गौरांग बताते हैं कि मास्क में आए लोगों ने उनसे उनके घर परिवार के बारे में पूछा. घरवालों की डिटेल मांगी थी. वो आगे कहते हैं, "वो लोग बार-बार हमसे कह रहे थे कि हमारा संगठन किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा हुआ है. वो हमसे पूछ रहे थे कि आपको पैसे कहां से आते हैं. इसी तरह के सवाल हमसे पूछे जा रहे थे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"इसके बाद कहते हैं कि आपने जो वॉल पेटिंग की है, वो चुनाव से पहले क्यों की? वो मुझपर आरोप लगाते हैं कि चुनाव से पहले वॉल पेटिंग करने का जो ट्रेंड है, वो एक प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) का है. आपने भी इसलिए किया क्योंकि आप लोग इससे जुड़े हैं और ये लोग आप लोगों को पैसा भेज रहे हैं."
गौरांग मोहन

गौरांग आगे कहते हैं, "हमने उन्हें बताया कि ऐसा कुछ नहीं है, जो वॉल पेटिंग का फैसला था वो हमने खुद लिया था और इसके लिए हमने अपनी जेब से पैसे लगाए थे. वो हमसे लगातार फंडिंग के बारे में और ये कौन करवा रहा है, इसको लेकर सवाल पूछते हैं."

बता दें कि भगत सिंह छात्र एकता मंच (BSCEM) दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक स्वतंत्र छात्र संगठन है, जिसकी स्थापना साल 2018 में हुई थी.

छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर डीसीपी (साउथ-वेस्ट) सुरेन्द्र चौधरी ने कहा, "छात्रों के खिलाफ डिफेसमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. हम इसमें चार्जशीट फाइल करेंगे." इसके साथ ही छात्रों के आरोपों पर उन्होंने कहा, "उन्हें (छात्रों) जो आरोप लगाने हैं तो वो लगाएं, हमारे पास जवाब हैं."

हिरासत में लिए गए छात्रों का कहना है कि उन्हें एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी गई. इस पर डीसीपी (साउथ-वेस्ट) ने कहा कि वो इसके बारे में वो पता कर रहे हैं.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×