ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना ले रहा इतनी जान, भर गया दिल्ली का सबसे बड़ा कब्रिस्तान

दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान, जदीद कब्रिस्तान अहले इस्लाम में शवों को दफनाने के लिए अब ज्यादा जगह नहीं बची है.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्टर: ऐश्वर्या एस अय्यर

कैमरापर्सन: शिव कुमार मौर्या

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत को बुरी तरह जकड़ लिया है. संक्रमण और मौतों के आंकड़े रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं. श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में शवों की कतार देखी जा रही है. हाल इतने बेहाल हो गए हैं कि शवों को दफनाने के लिए कब्रिस्तानों में जगह कम पड़ रही है. दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान, जदीद कब्रिस्तान अहले इस्लाम में इतनी संख्या में शवों को दफनाया जा रहा है कि अब यहां जगह नहीं है.

करीब चार एकड़ में फैले जदीद कब्रिस्तान अहले इस्लाम के केयर टेकर मोहम्मद शमीन के मुताबिक, कोरोना काल से पहले यहां एक दिन में 5 से 6 शवों को दफनाया जाता था, जो कि अब तीन गुना बढ़ गया है. शमीन ने बताया कि पिछले साल यहां 1300 शवों को दफनाया गया है, और अब यहां जगह की कमी हो गई है.

“हमने दो दिनों से शवों को लेना बंद कर दिया है, क्योंकि हमारे पास जगह नहीं है. हमें चार एकड़ जगह दी गई थी, जो अब भर चुकी है.”
मोहम्मद शमीन, केयर टेकर

शमीन ने बताया कि शवों को दफनाने के लिए उनके पास करीब 15-20 दिन फोन आते हैं. उन्होंने बताया कि कोविड के कारण कई रीति-रिवाजों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिसकी लोग अभी भी जिद करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौत का कारण सिर्फ वायरस नहीं!

दिल्ली में मौत के पीछे कोविड को जिम्मेदार को नहीं ठहराया जा रहा है, बल्कि बेड, ऑक्सीजन और दवाई जैसी बुनियादी चीजों को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. केयर टेकर शीमन ने कहा कि कई लोग अस्पताल ही नहीं पहुंच पा रहे हैं, और रास्ते में ही लोग दम तोड़ दे रहे हैं.

“पिछली बार लोग बीमारी से ज्यादा मर रहे थे. इस बार लोग एंबुलेंस में लेकर जा रहे हैं, बेड नहीं मिला, ऑक्सीजन नहीं मिला, उससे ज्यादा मर रहे हैं. हमारे पास उससे ज्यादा मौतें आईं.”
मोहम्मद शमीन, केयर टेकर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

“अस्पताल कत्ल कर रही”

मिसमैनेजमेंट और लापरवाही के कारण अपनों को खो चुके लोगों ने सरकार को कसूरवार ठहराया है. 42 साल के आजाद सलमानी ने कहा, “ऑक्सीजन की हर जगह कमी हो रही है. जो ऑक्सीजन की कमी से मौत हो रही है, ये अस्पताल सीधा-सीधा कत्ल कर रही है इन लोगों का. इसमें राज्य सरकार और हिंदुस्तान को चला रही सरकार का हाथ है.”

दिल्ली में अब तक 17 हजार से ज्यादा मौतें

दिल्ली में अब तक कोविड के 12 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 90 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. 17 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक इस वायरस से मौत हो चुकी है.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×