देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एम्स (AIIMS Delhi) अस्पताल के बाहर सैकड़ों बेघर लोग इलाज के इंतजार करते नजर आते हैं. एम्स में दूसरे राज्यों से हर महीने हजारों लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं. इन्हीं में कुछ पैसों की तंगी और गरीबी के कारण खुले आसमान के नीचे रात बिताते हैं. उन्हें तो भोजन की सुविधा मिल पाती है और न ही शौचालय की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड कहानियां नागरिक पत्रकारों द्वारा क्विंट को सौंपी जाती हैं . हालांकि क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों/आरोपों की जांच करता है, लेकिन रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार नागरिक पत्रकारों के अपने हैं. क्विंट इसका समर्थन नहीं करता है.न ही इसके लिए जिम्मेदार है.)