ADVERTISEMENTREMOVE AD

"दृष्यम फिल्म देख रची साजिश": बुजुर्ग दलित की हत्या, गुजरात पुलिस ने क्या बताया?

प्रेम प्रसंग में महिला ने हत्या की पूरी साजिश रची थी. आरोपियों को पालनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

गुजरात के पाटन जिले में फिल्मी स्टाइल में एक दलित बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, 26 मई को एक दलित बुजुर्ग का जला हुआ शव जिले के जाखोत्रा ​​गांव में महिला के लिबास में मिला था.

पुलिस के मुताबिक, प्रेम प्रसंग में बुजुर्ग की हत्या की गई है. आरोपी महिला ने दृष्यम फिल्म देखकर हत्या की पूरी साजिश रची थी. पुलिस ने वारदात में शामिल महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

पाटन जिले के एसपी वीके नई ने बताया, "मंगलवार (27 मई) की सुबह जाखोत्रा गांव में एक डेड बॉडी मिली थी. शरीर पर लड़की के कपड़े थे. पैर में पायल थी. गांव के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया तो डेड बॉडी एक पुरुष की निकली."

मृतक की पहचान हरजीभाई सोलंकी मूल रूप में हुई है, जो पिछले दस साल वाऊवा गांव में रह रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"प्रेमी संग भागने के लिए रची साजिश"

पुलिस के मुताबिक, जाखोत्रा ​​गांव निवासी आरोपी महिला गीता बेन का गांव के भरतभाई के साथ अफेयर था. महिला अपने प्रेमी के साथ भागना चाहती थी. लेकिन घर वाले उसे न ढूंढ पाएं, इसलिए उसने पूरी साजिश रची.

एसपी वीके नई ने बताया कि "आरोपी गीता ने दृश्यम फिल्म के दोनों पार्ट्स देखे थे. उसी के आधार पर उसने पूरे वारदात की योजना बनाई."

पुलिस के मुताबिक, प्लान के तहत आरोपियों की योजना थी कि वो किसी महिला या पुरुष का शव लाएंगे और उसे महिला (गीताबेन) के कपड़े और आभूषण पहनाएंगे. इसके बाद शव को जला देंगे. ताकि परिवार के लोग सोचें की गीताबेन मर गई है. इसके बाद वो अपने प्रेमी के साथ भाग जाएगी.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपी भरत इस प्लानिंग में गीता का साथ देने के लिए तैयार हो गया. सोमवार, 26 मई को शव की तलाश में वो आसपास के गांव गया, लेकिन कोई डेड बॉडी नहीं मिली. अंत में वो वाऊवा गांव पहुंचा, जहां उसने बुजुर्ग हरजीभाई सोलंकी को देखा.

एसपी वीके नई ने आगे बताया,

"भरत ने बुजुर्ग को अपनी बाइक पर बैठाया और एक खेत में ले गया. जहां उसने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद बुजुर्ग के शव को लेकर जाखोत्रा गांव पहुंचा और तालाब के पास छिपा दिया. रात को उसने गीता बेन को बुलाया. वो अपने कपड़े और पेट्रोल की बोतल लेकर वहां पहुंची. दोनों ने मिलकर डेड बॉडी के कपड़े बदले. इसके बाद डेड बॉडी को गीता के घर के पीछे ले गए और जलाकर भाग गए."

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, 2023 की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को पालनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की जोधपुर भागने की योजना थी. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

"दलितों के लिए नर्क बनता जा रहा है गुजरात"

कांग्रेस नेता और वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दलित बुजुर्ग की हत्या का मामला उठाया था. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, "गुजरात अपने विकास के तमाम दावों के बावजूद दलितों के लिए नर्क बनता जा रहा है, यह बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है!"

इसके साथ ही मेवाणी ने सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और 2 एकड़ खेती की जमीन देने की भी मांग की है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×