ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chhath Puja 2022: नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत, दिल्ली-NCR में खास तैयारी

Chhath Puja 2022: नहाय खाय से त्योहार की शुरुआत होगी और 4 दिनों तक ये पूजा चलेगी.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

Chhath Puja 2022 Date: उत्तर भारत का खास त्योहार छठ पूजा आज से शुरू हो गया है. नहाय खाय से त्योहार की शुरुआत हो गई है और 4 दिनों तक ये पूजा चलेगी. यूपी-बिहार और दिल्ली-एनसीआर में छठ पूजा के लिए खास तैयारी की गई है. नहाय खाय से शुरू होने वाला ये त्योहार 31 अक्टूबर को सुबह सूर्य को अर्घ्य देकर खत्म होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 1100 घाटों पर पूजा?

छठ पूजा का त्योहार दिल्ली में भी धूमधाम से मनाया जाता है, इस साल दिल्ली में छठ पूजा के लिए 1100 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होगा. दिल्ली सरकार ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि यमुना नदी के सभी छठ घाटों पर तैयारी की जाए.

नोएडा में भी खास तैयारी

यमुना नदी के ओखला बैराज पर करीब 60000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में 8 गोताखोर यहां तैनात रहेंगे. उनके साथ 10 और सहयोगी रहेंगे. नोएडा पुलिस के अलावा पीएसी भी तैनात की जाएगी. पीएसी के स्ट्रीमर भी न यमुना नदी में रहेंगे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी व्यवस्थाएं की जा रही है. पूरे जिले में करीब एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छठ का आयोजन किया जाता है.

बिहार भी तैयार

पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ देखी जा सकती है किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है. NDRF की टीम गंगा मे गश्त कर रही हैं, महिलाओं के लिए घाटों पर चेंजिंग रूम बनाया गया है. सुबह से ही पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ी है, काफी संख्या में लोग सुबह नहाते हुए नजर आए..

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×