ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुल्ली/बुल्ली केस: गिरफ्तार लोग महज मोहरे हैं असल खिलाड़ी कोई और? 5 सवाल

इस मामले से संबंधित पांच बड़े सवाल, जिनके जवाब तलाशे जाने चाहिए.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुल्ली बाई ऐप (Bulli Bai App) मामले में हो रहे खुलासे वाकई में चौंकानेवाले हैं. न सिर्फ इसलिए कि पकड़े गए आरोपी कम उम्र के हैं. बल्कि इसलिए भी क्योंकि इतने कम उम्र के आरोपियों तक पहुंचने में भी दिल्ली पुलिस को छह महीने लग गए. अब तो बुल्ली बाई मामले की पड़ताल से सुल्ली डील्स मामले के भी तार जुड़ते नजर आ रहे हैं.

21 साल के नीरज बिश्नोई को बुल्ली बाई ऐप का मास्टर माइंड बताया जा रहा है, तो वहीं सुल्ली डील्स के पीछे 26 साल का ओंकारेश्वर ठाकुर बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार किया गया है.

आपको लग रहा होगा कि अब दोनों केस के आरोपी गिरफ्त में हैं और अब तो केस लगभग सुलझ ही गया. लेकिन रुकिए, अब भी ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बेहद जरूरी हैं. इन 5 सवालों के जवाब मिले बिना पूरी साजिश का पता लगना मुश्किल है.

सवाल नंबर 1: कम उम्र बच्चे क्यों करना चाह रहे थे मुस्लिम महिलाओं की 'नीलामी'?

अब तक इस मामले में दिल्ली और मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी महज 18 से 25 साल की उम्र के हैं. ये वो बच्चे हैं जो सामान्य मिडल क्लास परिवार से आते हैं. इनमें से लगभग सभी पढ़ाई में तेज और इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं.

21 साल का विशाल झा, मयंक रावत और 18 साल की श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर किसी एक विचारधारा के समर्थन में काफी एक्टिव नजर आते हैं.

तो ऐसा क्या हुआ जिससे उन्हें मुस्लिम महिलाओं की नीलामी करने का ख्याल आया. क्या उन्हें कोई इसके लिए कोई उकसा रहा था? क्या है महज मोहरे हैं और खिलाड़ी कोई और है? क्या इन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है? क्या इन दोनों केस में कोई सियासी एंगल नहीं है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवाल नंबर 2 : बुल्ली बाई ऐप में खालिस्तानी एंगल ?

मुंबई पुलिस ने अब तक कि जांच में साफ कर दिया है कि बुल्ली बाई ऐप में सिर्फ एक समुदाय के महिलाओं की बदनामी मकसद नहीं था बल्कि सिख और खालिस्तानियों को इससे जोड़े जाने की भी साजिश थी. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच में पता लगा है कि आरोपियों ने जानबुझकर सिख नामों से अकॉउंट बनवाए थे, जिसमे जाटखालसा, खालसा सुप्रिमसिस्ट जैसे नामों का इस्तेमाल हुआ है.

हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी नीरज बिश्नोई ने अपने बयान में कहा है कि गुरुमुखी स्क्रिप्ट देवनागरी से ज्यादा दिखने में अच्छी लगती है इसीलिए सिख नामों का इस्तेमाल किया गया.

लेकिन मुस्लिम महिलाओं की बदनामी करने के लिए खालिस्तानियों के नाम से किसका फायदा और किसका नुकसान होगा, इसका जवाब तलशना चाहिए. क्योंकि मौजूदा दलील गले नहीं उतरती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवाल नंबर 3: अचानक हरकत में क्यों आई दिल्ली पुलिस ?

2 जनवरी को बुल्ली बाई ऐप मामले में मुंबई साइबर सेल में पहली FIR दर्ज हुई, जिसके बाद सिर्फ चार दिनों में मुंबई पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा, वो भी दूर राज्यों से. पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई के घर असम में पहुंचने ही वाली थी कि दिल्ली पुलिस की IFSO अधिकारियों ने नीरज को हिरासत में ले लिया.

नीरज से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस दो दिनों में सुल्ली डील्स मामले के कथित मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर तक मध्य प्रदेश पहुंच गई और उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

तो क्या छह महीनों से सुल्ली डील्स मामले को ठंडे बस्ते में रखने के बाद अचानक दिल्ली पुलिस इतनी फुर्तीली हुई? ऐसा है तो क्यों? दिल्ली पुलिस किसके कहने पर केस पर ढीली पड़ गई थी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवाल नंबर 4: इस हेट फैक्ट्री को कौन चला रहा है?

मुंबई पुलिस के मुताबिक विशाल झा, श्वेता सिंह और मयंक रावत सोशल मीडिया फ्रेंड्स बताए जा रहे हैं. बस कुछ महीनों पहले ही वो एक दूसरे के संपर्क में आए थे. एक जैसी सोच की वजह से उनमें बातचीत बढ़ी. किसी एक विचारधारा के समर्थन में पोस्ट करना, इसके अलावा अबतक उनमें कोई रिलेशन एस्टेब्लिश नहीं हो पाया है. सभी हमउम्र है, आईटी और इंजीनियरिंग में रुचि रखनेवाले हैं. हालांकि कोई बंगलुरू, कोई उत्तराखंड तो कोई असम और एमपी से है.

ऐसे में इन सभी को एक साथ जोड़नेवाली कड़ी कौन है? क्या ये किसी बड़े इको सिस्टम का छोटा सा हिस्सा हैं? या फिर इन्हें पैसों का लालच देकर इस्तेमाल किया जा रहा था इसके बारे में अबतक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवाल नंबर 5: सत्तारूढ़ बड़े नेता चुप क्यों हैं?

जिस मामले ने देश ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मीडिया का भी ध्यान खींच लिया, ऐसे संवेदनशील मामले पर देश के शीर्ष सत्तारूढ़ नेताओं ने कोई बयान क्यों नहीं दिया है? इस चुप्पी को कोई शह क्यों नहीं माने? क्यों न माने कि मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी जैसे गंभीर मुद्दे पर सरकार गंभीर नहीं है.

बुल्ली बाई ऐप मामले में हो रहे खुलासे वाकई में चौंकानेवाले हैं. न सिर्फ इसलिए कि पकड़े गए आरोपी कम उम्र के हैं. बल्कि इसलिए भी क्योंकि इतने कम उम्र के आरोपियों तक पहुंचने में भी दिल्ली पुलिस को छह महीने लग गए.

अब तो बुल्ली बाई मामले की पड़ताल से सुल्ली डील्स मामले के भी तार जुड़ते नजर आ रहे हैं. 21 साल के नीरज बिश्नोई को बुल्ली बाई ऐप का मास्टर माइंड बताया जा रहा है, तो वही सुल्ली डील्स के पीछे 26 साल का ओंकारेश्वर ठाकुर बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार किया गया है. आपको लग रहा होगा कि अब दोनों केस के आरोपी गिरफ्त में हैं और तो केस लगभग सुलझ ही गया. लेकिन रुकिए, अब भी ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बेहद जरूरी हैं. इन 5 सवालों के जवाब मिले बिना पूरी साजिश का पता लगना मुश्किल है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×