ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सस्ता-क्या महंगा, बजट 2019 से आपके काम की बात

निर्मला सीतारमण ने पेश किया नई मोदी सरकार का बजट

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

एक बार फिर केंद्र की सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार बजट पेश किया और देशभर के लगभग सभी सेक्टर्स पर बात की. लेकिन बजट के बाद एक ही सवाल सबके जेहन में आता है, कि अब क्या सस्ता होगा और क्या चीजें जेब पर बोझ डाल सकती हैं. जानिए इस बजट से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में क्या असर पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल-डीजल समेत ये चीजें महंगी

बजट 2019 में राहत मिलने के अलावा कुछ चीजों में आपको अपनी जेब ढ़ीली भी करनी पड़ सकती है. पेट्रोल डीजल से लेकर सोने की खरीद पर आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

  • मोदी सरकार के बजट में पेट्रोल-डीजल पर सेस बढ़ाया गया है. पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपये एक्साइज ड्यूटी और 1 रुपये अतिरिक्त सेस लगाया गया है. हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि इसमें से कुछ प्रतिशत राज्य सरकारें देंगी या लोगों पर ही ये भार पड़ेगा.
  • अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपको इसकी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. सोना और बहूमुल्य धातुओं पर ड्यूटी 10% से 12.5% करने का प्रस्ताव पेश किया गया है.
  • ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर, पीवीसी, टाइल्‍स, सीसीटीवी कैमरा, डिजिटल कैमरा, सिगरेट जैसी कुछ चीजें भी महंगी होंगी. सरकार ने इन सभी पर सीमा शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है.

ये चीजें सस्ती

मोदी सरकार के इस बजट में कुछ सेक्टर्स में राहत जरूर दी गई है. हाउस लोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान और ई-व्हीकल में छूट दी गई है.

  • सस्ते घरों की खरीद पर ऐलान, 3.5 लाख तक ब्याज पर आयकर छूट, 45 लाख तक का मकान लेने पर 1.5 लाख की अतिरिक्त छूट
  • कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर ड्यूटी खत्म, इसके अलावा अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते हैं तो आपको छूट दी जाएगी. सरकार ने ई-व्हीकल्स पर 12 फीसदी टैक्स को घटाकर 5 फीसदी कर दिया है
  • अगले दो सालों में पीएम आवास योजना के तहत तैयार होंगे 1.95 करोड़ घर, हर ग्रामीण को घर देने की योजना
  • महिलाओं के लिए भी बजट में बड़ा ऐलान हुआ है. जन-धन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी, वहीं महिलाओं को मुद्रा लोन योजना के तहत एक लाख रुपये का लोन दिया जाएगा.
  • डेली यूज की में टूथपेस्ट, साबुन, शैंपू, बिजली का घरेलू सामान, ब्रीफकेस, ट्रैवल बैग, रसोई के बर्तन, सैनिटरी नैपकिन, पास्ता, नमकीन, गद्दे जैसी चीजों में आपको राहत मिलेगी. इन सभी पर कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है.
Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×