ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई संसद में बिधूड़ी ने शर्मसार किया,BJP का नोटिस,स्पीकर की चेतावनी- ये काफी नहीं

Ramesh Bidhuri की बयानबाजी पर राजनाथ सिंह ने खेद जताया है, बीजेपी ने शो-कॉज नोटिस भेजा है, ये भी काफी नहीं है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

'मुल्ला', 'भड़वा', 'कटवा', 'आतंकवादी'...इन शब्दों को मत भूलिए, जिन्हें इस्तेमाल करके लोकसभा के फर्श पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सासंद दानिश अली (Danish Ali) को अपमानित किया. साथ ही साथ मुसलमानों को, सभी भारतीयों को और संसद को भी अपमानित किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
संसद में बीजेपी के 400 सांसद हैं, उनमें से एक भी मुसलमान नही हैं. वजह अब साफ है. बताया गया है कि बिधूड़ी के शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है, सॉरी...ये काफी नहीं है.
  • राजनाथ सिंह ने खेद जताया है, बीजेपी ने शो-कॉज नोटिस भेजा है, ये भी काफी नहीं है.

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी है, सॉरी...ये भी काफी नहीं है.

इससे पहले सांसदों को सिर्फ नारेबाजी के लिए सस्पेंड किया गया. क्या ये उससे बदतर नहीं? यही नहीं, सांसदों को संसद से निष्कासित यानी एक्सपेल भी किया जा सकता है.

ये जो इंडिया है ना...यहां अगर पीएम मोदी सच में मानते हैं कि नई पार्लियामेंट बिल्डिंग 'लोकतंत्र का मंदिर' है, तो निष्कासन ही वो एक तरीका है. नफरत और कट्टरता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाने का. अगर ऐसा नहीं होता है, तो यह भारत की समावेशी लोकतंत्र की छवि चकनाचूर कर देगी.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×