ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: गया में मिलिट्री फायरिंग रेंज के पास गिरा तोप का गोला, 3 लोगों की मौत

हादसे में घायल हुए लोगों को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले में होली के दिन एक बड़ा हादसा हुआ है. सैन्य अभ्यास के दौरान एक गांव में तोप का गोला गिर गया जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. गया (Gaya) जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बुमेर पंचायत के गूलरवेद में सुबह मिलिट्री का अभ्यास चल रहा था. इसी बीच अचानक धमाके की आवाज आई, जबतक कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही होली का रंग फीका फीका पड़ गया है. तोप का गोले की चपेट में एक ही परिवार के 6 लोग आ गए, जिसमें तील की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बुमेर पंचायत के गूलरवेद गांव से एक किलोमीटर दूर मिलिट्री फायरिंग रेंज है. बुधवार की सुबह 8-9 बजे के करीब मिलिट्री के जवान अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान तोप का गोला अपनी दिशा से अलग गांव में आ गिरा. तोप का गोला फटते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

इसकी चपेट में गांव के लोग आ गए. इसमें घटनास्थल पर ही एक महिला और दो व्यक्ति सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा दो महिला और एक पुरूष गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में जान गवांने वाले लोगों में गोविंद मांझी (25), गूलरवेद के सूरज कुमार (18) और कंचन कुमारी (45) शामिल हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं घायलों में गीता कुमारी (11), राशो देवी (30) और पिंटू मांझी (25) हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इस संबंध में बाराचट्टी थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित ने कहा कि बाराचट्टी के बूमर पंचायत के गूलरवेद गांव में तोप के गोला से तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं दो से तीन लोग घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर पहुंचे सिटी एसपी अशोक कुमार ने बताया कि कमेटी बनाने की अनुशंसा की जाएगी. वो जांच करेंगे कि किस स्थिति में ऐसा हुआ.

इनपुट- महीप राज

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×