ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Result: बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन को कितनी सीटें?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए फॉलो करें क्विंट हिंदी.

Updated
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

डबल इंजन की सरकार एक ईमानदार प्रयास के साथ बिहार में आगे बढ़ रही है- चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "मैं बिहार की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. यह सही समय पर लिया गया सही फैसला है. हमारी डबल इंजन की सरकार एक ईमानदार प्रयास के साथ बिहार में आगे बढ़ रही है. जनता के बीच एक विश्वास बना कि जहां एक तरफ हमारा गठबंधन विकास की बात करता है तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा गठबंधन है जो अहंकार में डूबा हुआ है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: चिराग पासवान ने परिवार संग मनाया जश्न

Bihar Election Results: "सुशासन, विकास, जन-कल्याण की भावना और सामाजिक न्याय की जीत"- पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा."

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: सीमांचल में बीजेपी 8 सीट पर आगे

बिहार में अबकी बार सीमांचल में चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं. 3.22 बजे तक के रुझानों में सीमांचल की 24 सीटों में से

  • BJP- 8

  • JDU- 6

  • LJP- 2

  • MIM- 6

  • INC- 1

  • RJD- 1 सीट पर आगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: "65-70 सीटों पर मार्जिन 3-5 हजार से कम, स्थिति बदल सकती है"- मनोज झा

बिहार चुनाव में NDA के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद, RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "वोटों की गिनती जारी है. एक मनोवैज्ञानिक खेल भी चल रहा है. हमने पाया कि 65-70 से अधिक सीटों पर अंतर 3000-5000 वोटों से कम है, और हमें यकीन है कि उन सीटों पर स्थिति बदल सकती है... वोटों की गिनती बेहद धीमी है... यह सिर्फ शुरुआती रुझान है; हमने ऐसे रुझानों को अंत तक बदलते देखा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: RJD 12 सीटों पर 5 हजार से कम मार्जिन से आगे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: 6 ऐसी सीटें जहां JDU 5 हजार से कम मार्जिन से आगे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: 16 सीटें ऐसी जहां बीजेपी 5 हजार से कम के मार्जिन से आगे

बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. प्रदेश की 16 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी 5 हजार से कम के मार्जिन से आगे है. चनपटिया से बीजेपी उम्मीदवार उमाकांत सिंह मात्र 272 वोटों से आगे चल रहे हैं. गोह में बीजेपी प्रत्याशी 437 वोट की बढ़त बनाए हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: "ये मेरी जीत नहीं, जनता की जीत है"- मैथिली ठाकुर

बिहार की अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, "लोगों ने जो मुझ पर विश्वास जताया इसको लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं. ये जीत मेरी नहीं है उन सभी लोगों की जीत है जिन्होंने मुझे पर विश्वास किया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव पर बोले गहलोत- "लोकतंत्र खतरे में है"

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "लोकतंत्र खतरे में है. जो हालात हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में बने हैं वही हालात यहां बने हैं. जिस प्रकार से ये धन बल का प्रयोग करते हैं लोग कल्पना नहीं कर सकते हैं. चुनाव आयोग इनका साथ दे रहा है. अगर निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं तो वो वोट चोरी है. चुनाव चलते हुए 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार गए. चुनाव आयोग को क्या हो गया है? राजस्थान में चुनाव की घोषणा के बाद पेंशन मिलना बंद हो गई थी. वहां सब जारी रहा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार की सबसे ज्यादा पोलिंग वाली टॉप 20 सीटों में से 16 पर NDA आगे

बिहार की टॉप 20 सीट जहां पर सबसे ज्यादा पोलिंग हुई, इन 20 में से 16 सीटों पर NDA आगे है. 2 सीट पर कांग्रेस और 2 पर MIM आगे है.

  • कसबा-लोजपा

  • बरारी- जेडीयू

  • ठाकुरगंज- जेडीयू

  • प्राणपुर- बीजेपी

  • मनिहारी (एसटी)- कांग्रेस

  • किशनगंज - कांग्रेस

  • पूर्णिया- बीजेपी

  • कोरहा (एससी)- बीजेपी

  • बलरामपुर- एलजेपीआर

  • बैसी- AIMIM

  • मीनापुर- जेडीयू

  • कोचाधामन- AIMIM

  • धमदाहा- जेडीयू

  • बोचहा (एससी)- एलजेपीआर

  • कदवा- जेडीयू

  • लौरिया- बीजेपी

  • कुरहनी- बीजेपी

  • कटिहार- बीजेपी

  • सिकटा- जेडीयू

  • सकरा (एससी)- जेडीयू

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: RJD का वोट शेयर सबसे ज्यादा, रुझानों में NDA को बहुमत

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में एनडीए भारी बहुमत की ओर बढ़त दिख रही है. एनडीए 190 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं महागठबंधन पिछ़ड़ गई है.

अगर वोट शेयर की बात करें तो आरजेडी को सबसे ज्यादा 23 फीसदी वोट मिला है. वहीं बीजेपी 21 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: नीतीश कुमार की जेडीयू सबसे ज्यादा 83 सीटों पर आगे, आरजेडी को 33 सीटों पर बढ़त

चुनाव आयोग के सुबह 11 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू सबसे ज्यादा 83 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 78 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"तेजस्वी को बिहार की जनता ने नकार दिया है"- गौरव भाटिया

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा, "बिहार में इतिहास लिखा जा रहा है. जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश और बिहार आगे बढ़ रहा है... तेजस्वी को बिहार की जनता ने नकार दिया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: BJP-RJD का वोट शेयर बराबर, रुझानों में NDA को बहुमत

बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी और आरजेडी का वोट शेयर बराबर है, लेकिन रुझानों में एनडीए को भारी बहुमत मिलती दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: रुझानों में NDA बहुमत के पार, महागठबंधन 80 सीटों पर आगे

प्रदेश में काउंटिंग जारी है. सुबह 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक एनडीए 160 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं महागठबंधन 80 सीटों पर आगे चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सBihar Election Results: राघोपुर से तेजस्वी, तारापुर से सम्राट चौधरी आगे

  • राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे

  • महुआ से तेजप्रताप यादव आगे

  • तारापुर से सम्राट चौधरी आगे

  • लखीसराय से विजय सिन्हा आगे

  • अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 5 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी पांच सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Results: बिहार में शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में NDA बढ़त बनाए हुए है. NDA 78 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"फिर आ रही सुशासन सरकार", काउंटिंग के बीच जेडीयू का ट्वीट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"हम सरकार बना रहे हैं"- तेजस्वी यादव

महागठबंधन के सीएम फेस और राघोपुर विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा, "हम लोगों की जीत होने वाली है हम जीत रहे हैं. बदलाव होगा. हम सरकार बना रहे हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"लोकतंत्र का सूर्योदय तो हो ही चुका है"- नीरज कुमार

JDU नेता नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा, "लोकतंत्र का सूर्योदय तो हो ही चुका है. आज सूर्य का जो तेज है वो विकास का तेज है वह राजनीति में वंशवाद, भ्रष्टाचार, पारिवारिक विरासत का नहीं रहेगा...राजनीति में बिहार की जनता NDA के नेता नीतीश कुमार पर विश्वास करेगी...नीतीश कुमार और NDA पर लोगों का भरोसा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Election Result Live Updates: बिहार में अबकी बार फिर एनडीए की सरकार. बिहार के सियासी संग्राम का फैसला हो गया है. एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. शाम 9 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए ने 182 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि 20 सीटों पर आगे चल रही है.

महागठबंधन को बारी नुकसान हुआ है. आरजेडी के खाते में 25 सीटें जाती दिख रही है. जबकि कांग्रेस को पिछली बार के मुकाबले 13 सीटों का नुकसान हुआ है. पिछली बार 16 सीट जीतने वाली लेफ्ट पार्टियां 3 सीटों पर सिमटी दिख रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों के मतदान में संपन्न हुआ. पहले चरण की वोटिंग छह नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को हुआ.

इस बार बिहार में 67.13% मतदान हुआ जो कि पिछले विधानसभा चुनाव से 9.6% ज्यादा है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 8.15 प्रतिशत ज्यादा रहा है.

इस बार के मतदान में पुरुषों की हिस्सेदारी 62.98% रही और महिलाओं की 71.78 प्रतिशत. बिहार में 3.51 करोड़ महिला वोटर हैं और 3.93 करोड़ पुरुष वोटर और कुल मतदाताओं की तादाद 7.45 करोड़ है.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×