जीवों के विकास की जो भी कहानियां अब तक सामने आई हैं उनको देखते हुए हम साफ तौर पर कह सकते हैं की इस धरती पर केवल इंसानों का हक नहीं है बल्कि हर जीव का बराबर अधिकार है. ये जानने के बाद भी कि दुनिया के इकोसिस्टम के लिए सभी प्रजातियों के अस्तित्व की कितनी जरूरत है.
भोपाल (Bhopal) का भोज वेटलैंड (Bhoj Wetland) का इलाका इकोसिस्टम की नजरिए से काफी अहम है. यहां मध्यप्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित 'पश्चिमी भोपाल बाइपास रोड' का निर्माण कैसे इस जगह को खतरे में डाल सकता है तस्वीरों के जरिए समझिए.