15 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने जा रहे कुंभ मेले के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भव्य आयोजन किया है. कुंभ के लिए शहर में कई जगहों को खूब सजाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो कुंभ मेले में 1.22 लाख शौचालय, 40,000 एलईडी लाइटें, 22 पॉन्टून पुल और 250 किलोमीटर की नई सड़कें बनाई गई हैं.
मेले को और भव्य बनाने के लिए एक 'टेंट सिटी' भी बनाई गई है, जहां श्रद्धालु ठहर सकते हैं. कुंभ मेले की तैयारी की कुछ तस्वीरें:
ADVERTISEMENTREMOVE AD
(लेखक आईपीएस अधिकारी हैं, जिनकी तैनाती कुंभ मेले के लिए प्रयागराज में हुई है. सभी फोटो माय रिपोर्ट सिटिजन जर्नलिस्ट के तहत भेजी गई है. द क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों/आरोपों की जांच करता है, लेकिन रिपोर्ट और लेख में व्यक्त किए गए विचार संबंधित सिटिजन जर्नलिस्ट के हैं. इससे क्विंट की सहमति जरूरी नहीं है.)
Read Latest News and Breaking News at The Quint, browse for more from hindi and news
Topics: Uttar Pradesh Prayagraj Kumbh Mela 2019
Published: