ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी सहित 17 सीटों पर कांग्रेस, UP में SP से गठबंधन के बाद कौन कहां से लड़ेगा- पूरी लिस्ट

Lok Sabha Election: अखिलेश यादव ने कहा था- अंत भला तो सब भला.

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

यूपी में कांग्रेस और एसपी के बीच सीटों के बंटवारे पर बात बन गई. कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 21 फरवरी को कांग्रेस और एसपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी-अपनी रणनीति साझा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी सहित किन 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस?

कांग्रेस-एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीट शेयरिंग का जो फॉर्मूला निकला, उसके मुताबिक, कांग्रेस अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर और मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी.

अखिलेश ने कहा था- अंत भला तो सब भला

एक दिन पहले सपा की तीसरी लिस्ट जारी होने के बाद ही कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर संशय गहराने लगा था. वाराणसी से एसपी के सुरेंद्र सिंह पटेल का नाम उम्मीदवार के तौर पर आते ही गठबंधन पर सवाल उठने शुरू हो गए थे. लेकिन अगले ही दिन यानी 21 फरवरी को अखिलेश यादव को सामने आकर गठबंधन पर तस्वीर साफ करनी पड़ी। उन्होंने कहा, "अंत भला तो सब भला."

"जिन्हें कुछ नहीं दे पाए, उन्हें समय आने पर मिलेगा"

पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसे मौके कई बार आते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी की कोशिश रहेगी कि लोगों को जोड़ना. अगर पार्टी में किसी को कभी कुछ नहीं दे पाए तो समय आने पर बहुत से लोगों को देने का काम पार्टी करेगी.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×