NCP नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को ले जा रहा एक निजी विमान बुधवार, 28 जनवरी की सुबह महाराष्ट्र के बारामती में हादसे का शिकार हो गया. प्लेन में सवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ. घटनास्थल से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हादसे में विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है.
न्यूज एजेंसी PTI ने DGCA के हवाले से बताया कि विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ दो अन्य लोग—एक निजी सुरक्षा अधिकारी और एक अटेंडेंट—सफर कर रहे थे. इसके अलावा विमान में पायलट और सह-पायलट भी मौजूद थे. हादसे में सभी की मौत हो गई है.
चश्मदीद ने क्या बताया?
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने कहा, "मैंने यह अपनी आंखों से देखा. यह सच में बहुत दुखद है. जब विमान नीचे आ रहा था, तो ऐसा लगा कि यह क्रैश हो जाएगा और यह क्रैश हो गया. फिर इसमें बहुत बड़ा धमाका हुआ. उसके बाद, हम यहां भागे और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी. विमान में फिर से 4-5 धमाके हुए."
चश्मदीद ने आगे बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने विमान सवार लोगों कों बहार निकालने की कोशिश की. लेकिन विमान में आग लगने की वजह से लोग मदद नहीं कर पाए. "अजित पवार विमान में सवार थे और यह हमारे लिए बहुत दुखद है. मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता," उन्होंने आगे कहा.
पीएम मोदी ने जताया दुख
अजित पवार के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "अजित पवार जी जनता के नेता थे और उनका जमीनी स्तर पर लोगों से गहरा जुड़ाव था. महाराष्ट्र की सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाले एक कर्मठ व्यक्तित्व के रूप में उन्हें व्यापक सम्मान प्राप्त था. प्रशासनिक मामलों की उनकी गहरी समझ और गरीब व वंचित वर्ग को सशक्त बनाने के प्रति उनका समर्पण भी विशेष रूप से उल्लेखनीय था. उनका असामयिक निधन अत्यंत चौंकाने वाला और दुःखद है. उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदनाएं."
एक अन्य पोस्ट में पीएम ने कहा, "महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुखद विमान हादसे से बेहद मर्माहत हूं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. इस गहरे दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं."
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा, "आज एक दुःखद हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NDA के हमारे वरिष्ठ साथी अजीत पवार जी को खो देने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है."
"मैं पवार परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. शोक की इस घड़ी में पूरा NDA शोक-संतप्त पवार परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति शांति."अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन की खबर से गहरा आघात और अत्यंत पीड़ा हुई है. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में वे महाराष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे. लोगों के प्रति उनकी करुणा और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट निष्ठा के लिए उन्हें जाना जाता था. मैं उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."
