अहमदाबाद हादसे में उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले दंपति की भी मौत हुई है. अकोला निवासी नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया भी एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 में सवार थे, जो गुरुवार, 12 जून को हादसे का शिकार हो गया.
नीरज के परिवार ने बताया कि वे अपनी पत्नी अपर्णा का 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए लंदन जा रहे थे. परिजनों के मुताबिक, उनका 15 दिन का टूर था और वे 28 जून को वापस लौटने वाले थे.
नीरज लवानिया के बड़े भाई सतीश लवानिया बताते हैं कि विमान हादसे की खबर आने के बाद उन्हें इसके बारे में पता चला. वे कहते हैं, "इसके बाद मैंने फ्लाइट के बारे में पता किया. बेटी ने बताया कि यही वाली फ्लाइट थी."
हादसे की सूचना के बाद नीरज के भाई और बहन अहमदाबाद के लिए रवाना हुए. घर पर नीरज के दोस्तों और रिश्तेदारों का आना लगा हुआ है. हादसे की खबर से गम का माहौल है. BJP सांसद राजकुमार चाहर और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भी दिवंगत के घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की.
नीरज के दोस्तों ने क्या कहा?
नीरज लवानिया के कॉलेज के सीनियर अरविंद चाहर आखिरी बातचीत को याद करते हुए बताते हैं कि नीरज ने लंदन से लौटने के बाद गांव आने की बात कही थी. वे कहते हैं, "नीरज के पिताजी का जब देहांत हुआ था, तब वो घर आया था. उसकी गांव आने की भी इच्छा थी."
अरविंद आगे बताते हैं कि नीरज ने आगरा कॉलेज से बीएससी की थी. उन दिनों वे उनके पास आया करते थे. 1995 में नीरज वडोदरा चले गए थे.
शुरुआती दिनों में नीरज के साथ एक ही कंपनी में काम करने वाले नरेश चाहर बताते हैं कि दोनों की दिल्ली में ट्रेनिंग हुई थी. इसके बाद नीरज का ट्रांसफर जयपुर हो गया, जबकि नरेश को कंपनी ने आगरा भेज दिया था. वे आगे कहते हैं, "नीरज ने जॉब के साथ ही अपना एमबीए भी पूरा किया था."
नरेश चाहर आगे बताते हैं, "कंपनी बदलने के बाद नीरज जॉब करने के लिए नीदरलैंड्स चले गए थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने अपनी पुरानी कंपनी ज्वाइन कर ली थी, जिसका हेडक्वार्टर वडोदरा में है."
नरेश चाहर बताते हैं कि "नीरज के बड़े भाई विनोद लवानिया दिल्ली में सेटल हैं. जबकि उनके मंझले भाई सतीश लवानिया आगरा में एक छोटी दुकान चलाते हैं. नीरज अपने मंझले भाई की आर्थिक मदद भी करते थे."
एयर इंडिया ने बताया कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई है. सिर्फ एक यात्री की ही जान बच पाई है. विमान में 169 भारतीय नागरिक सवार थे. अहमदाबाद से लंदन जा रही ये फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराने के बाद विमान में बड़ा धमाका हुआ था.
टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. घायल यात्रियों के इलाज का पूरा खर्च भी टाटा ग्रुप उठाएगा.
(इनपुट: मानवेंद्र मल्होत्रा)