ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19 के बीच ऑफिस से काम करने वालों के लिए सारे नियम-कायदे |FAQ

सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुछ जरूरी हिदायतें दी हैं

Published
story-hero-img
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 14 फरवरी को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसमें बताया गया है कि ऑफिस में अब किन नियमों का पालन करना होगा. तो अगर कई दिनों, महीनों के बाद आप ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन नियमों का खयाल रखना होगा.

सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुछ जरूरी हिदायतें दी हैं-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्कप्लेस पर क्या सावधानियां बरतना हैं?

  • जहां तक संभव हो सके, हर किसी को 6 फुट की फिजिकल दूरी को बनाए रखना है.

  • हर वक्त मास्क का प्रयोग करें. मास्क पहनते हुए अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढकें. मास्क को बार-बार न छुएं.

  • बीच-बीच में साबुन से अपने हाथ धोते रहें. भले ही हाथ देखने में गंदे ना लग रहे हों, फिर भी हाथों को 40-60 सेकेंड्स तक धोएं.

  • बीच-बीच में एल्कोहल वाले सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल करते रहें. (कम से कम 20 सेकेंड)

  • श्वसन संबंभी हाइजीन का ख्याल रखें. अगर खांसी, जुकाम है तो मुंह को अच्छी तरह से रुमाल से ढकें.

ऑफिस कौन-कौन आ सकता है?

  • सिर्फ एसिम्पटोमेटिक लोगों को ही ऑफिस आने की इजाजत होगी.

  • अगर कोई व्यक्ति कंटेनमेंट जोन से आ रहा है तो उसे इस बारे में ऑफिस को बताना होगा और वो तब तक ऑफिस न आए जब तक कंटेनमेंट जोन से प्रावधानों को हटा न दिया जाए. ऐसे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम ही दिया जाना चाहिए.

  • जो भी हायर रिस्क वाले कर्मचारी हैं. जैसे- उम्रदराज लोग, प्रेग्नेंट महिलाएं या फिर किसी बीमारी के मरीज वो खास तौर पर अपना ध्यान रखें. उनको ऐसे किसी काम में नहीं लगना चाहिए, जो सीधे लोगों के संपर्क में आने से जुड़ा हो.

काम करते वक्त किन बातों का ख्याल रखें?

  • दिन में कम से कम दो बार वर्कस्टेशन को अच्छी तरह सेनेटाइज करें. जहां पर ज्यादा लोग काम करते हैं उस सतह को जरूर ही सेनेटाइज किया जाना चाहिए.

  • मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही की जानी चाहिए.

  • कुछ दूरी पर चिन्ह बनाए जा सकते हैं. ताकि एक जगह भीड़ इकट्ठी ना हो.

  • हेंड सेनेटाइजर, साबुन और रनिंग वॉटर वॉशरूम ऑफिस में होना ही चाहिए.

  • लिफ्ट में तय संख्या में ही लोग घुसे और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

डायनिंग रूप कैफेटेरिया में किन बातों का ख्याल रखना है?

  • एंट्री गेट पर हेंड सेनेटाइजर रखना अनिवार्य है.

  • स्टाफ अपना तापमान चेक करते रहें.

  • स्टाफ, वेटर्स मास्क और हैंड ग्लब्ज अच्छे से पहनें.

  • सीटिंग अरेंजमेंट सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए करना चाहिए.

अगर ऑफिस में कोरोना केस आता है तो क्या करना होगा?

उपर बताई गईं सारी सावधानियों का पालन करने के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण नहीं होगा इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती.

अगर ऑफिस में कोरोना वायरस का केस पाया जाता है तो इन नियमों का पालन करना होगा.

  • बीमार व्यक्ति को ऐसे रूम या फिर एरिया में भेज दें, जहां वो दूसरे लोगों के संपर्क में ना आएं. जब तक उनका चेकअप नहीं हो जाता उन्हें मास्क पहनाए रखें.

  • करीबी मेडिकल केंद्र/अस्पताल में सूचना दें या फिर राज्य या जिले की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें.

  • स्वास्थ्य अधिकारी से सलाह लें और खतरे का मूल्यांकन करें. उनकी सलाह के आधार पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करें और डिसइन्फेक्शन की जरूरत पर ध्यान दें.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×