ADVERTISEMENTREMOVE AD

शबाना आजमी को स्वाइन फ्लू, हॉस्पिटल में एडमिट, जानिए इसके लक्षण

क्या हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण और इससे बचने के लिए क्या करें?

Updated
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

एक्ट्रेस शबाना आजमी स्वाइन फ्लू का इलाज करा रही हैं. सर्दी-जुकाम होने के बाद रूटीन चेकअप में उन्हें स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाया गया. शबाना हॉस्पिटल में एडमिट हैं.

उन्होंने बताया कि वो इस खाली समय का इस्तेमाल कर रही हैं. शबाना ने कहा, ‘मुझे बमुश्किल ही आत्मनिरीक्षण करने का मौका मिलता है. इसलिए ये मेरे लिए ब्रेक की तरह है.’

इस साल की शुरुआत से ही स्वाइन फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश भर में इस साल स्वाइन फ्लू से 312 लोगों की मौत हुई है और 9 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है स्वाइन फ्लू?

स्वाइन फ्लू  या H1N1 फ्लू  सांस से जुड़ी बीमारी है, जो बेहद संक्रामक है. ये वही बीमारी है, जिसे 2009 में WHO ने महामारी करार दिया था.

इस बीमारी का वाहक  H1N1 इंफ्लूएंजा वायरस है, जो संक्रमित लोगों के खांसने और छींकने से फैलता है. ये वायरस हवा के जरिए हमारे वातावरण में फैलते हैं.

स्वाइन फ्लू के लक्षण

स्वाइन फ्लू के लक्षण दूसरे फ्लू की तरह ही हैं. इसमें आपको बुखार होगा, ठंड लगेगी, नाक से पानी, बार-बार छींक, गले में खराश और शरीर में दर्द हो सकता है.

डॉक्टर्स कहते हैं कि अगर समय रहते इसके लक्षणों की पहचान कर ली जाए, जरूरी टेस्ट करा लिए जाएं और तुरंत इलाज शुरू कर दिया जाए, तो इस बीमारी से निपटा जा सकता है.

स्वाइन फ्लू से कैसे बचें?

  • हवा में फैले वायरस से बचने के लिए बाहर जाते समय मुंह को कपड़े या मास्क से ढकें
  • समय-समय पर ढंग से अपने हाथ धोएं
  • भीड़भाड़ में जाने से बचें
  • सफाई का खास ख्याल रखें
  • रोगी के कपड़ों और बिस्तर को साफ-सुथरा रखें
  • सार्वजनिक जगहों पर खासकर संक्रमित लोग खांसने और थूकने से बचें

स्वाइन फ्लू का संक्रमण वैक्सीनेशन के जरिए भी रोका जा सकता है. एक सीजनल फ्लू की वैक्सीन इन्फ्लूएंजा वायरस के खिलाफ आपको 8-10 महीनों के लिए 60-80 फीसदी सुरक्षा दे सकती है.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×