ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या किसी को डेंगू और मलेरिया एकसाथ हो सकता है?

एक ही मरीज को डेंगू और मलेरिया दोनों बीमारियां एकसाथ.

Updated
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

डेंगू और मलेरिया दोनों ही मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है. डेंगू वायरल इंफेक्शन है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, जबकि मलेरिया प्रोटोजोआ इंफेक्शन है, जो एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है.

लेकिन क्या किसी को डेंगू और मलेरिया दोनों साथ में हो सकता है?

हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक इस बार डेंगू और मलेरिया एक साथ मरीजों पर वार कर रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें एक ही मरीज को डेंगू और मलेरिया दोनों बीमारियां हुई हैं. इन मरीजों की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में डेंगू और मलेरिया दोनों पॉजिटिव आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेंगू के साथ मलेरिया सामान्य नहीं है, पर हो सकता है

अपोलो हॉस्पिटल में मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ सुरनजीत चटर्जी ने फिट से बात करते हुए कहा:

डेंगू और मलेरिया दोनों ही मच्छर के काटने से फैलता है और ऐसा हो सकता है. ये बहुत सामान्य भी नहीं है और ये भी नहीं है कि ऐसा हो नहीं सकता. डेंगू और मलेरिया दोनों एक साथ हो सकते हैं. 

नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल, गाजियाबाद में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ हैनी सिंह ने फिट से बातचीत में बताया कि ज्यादातर डेंगू के साथ टायफाइड के मामले देखे जाते रहे हैं, लेकिन इस साल पिछले 15-20 दिनों में डेंगू के साथ मलेरिया के मामले देखने को मिले हैं.

जरूरी है डेंगू और मलेरिया दोनों की जांच

डॉ सुरनजीत चटर्जी कहते हैं कि इस मौसम में बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, ठंड और कंपकंपी जैसी दिक्कतों से पीड़ित मरीजों का दोनों टेस्ट कराया जाता है.

डेंगू के साथ होने वाले मलेरिया के भी अलग टाइप होते हैं. जैसे डेंगू के साथ वाइवेक्स मलेरिया पर काबू पाना आसान होता है, उसके कॉम्प्लिकेशन कुछ कम होते हैं. लेकिन अगर फैल्सीपैरम मलेरिया हो जाए, जो कि आजकल डेंगू के साथ ज्यादा देखा जा रहा है. इसमें कॉम्प्लिकेशन अधिक हो सकते हैं.
डॉ हैनी सिंह, नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल, गाजियाबाद

डॉ हैनी कहते हैं कि डेंगू के मामले जून-जुलाई से आने शुरू हुए, लेकिन अब डेंगू के कॉम्प्लिकेटेड मामले सामने आ रहे हैं. इसकी वजह क्या है, इस पर कहा जा सकता है कि इंसेक्ट ब्रीडिंग ज्यादा है या उस पर कंट्रोल नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खतरनाक है डेंगू के साथ मलेरिया का हमला

डॉ हैनी के मुताबिक अगर हम कहते हैं कि सिर्फ डेंगू के मामले में कॉम्प्लिकेशन 5% होता है, तो डेंगू के साथ मलेरिया होने पर कॉम्प्लिकेशन रेट 25% हो जाता है. इसका एक कारण ये है कि मलेरिया में हीमोग्लोबिन कम हो जाता है और डेंगू में प्लेटलेट्स लॉस हो रहे होते हैं.

डेंगू और मलेरिया दोनों ही खराब स्थिति है और साथ में हो जाए हालत और खराब हो जाती है.
डॉ सुरनजीत चटर्जी, अपोलो

हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट में मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ नवल विक्रम कहते हैं कि ये बीमारियां एक साथ हो जाएं तो किडनी, फेफड़ों और दिमाग को भी नुकसान होने की आशंका रहती है. इन दोनों बीमारियों का एक साथ होना जानलेवा साबित हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर कोई डेंगू और मलेरिया दोनों से पीड़ित है

अगर मरीज को डेंगू और मलेरिया दोनों हुआ हो, तो हम मलेरिया का इलाज करते हैं. सिर्फ डेंगू के मामले में पेशेंट को कोई एंटीबायोटिक नहीं दी जाती. मरीज को सिर्फ सपोर्टिव केयर की जरूरत होती है जैसे कि उसे डिहाइड्रेशन न हो.

डेंगू के साथ मलेरिया होने पर हमें मलेरिया को कंट्रोल भी करना है, ट्रीट भी करना है और साथ में कई तरह के कॉम्प्लिकेशन से भी बचाव करना है.
Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×