ADVERTISEMENTREMOVE AD

Celiac Symptoms: सीलिएक बीमारी होने पर हो सकती हैं ये सभी समस्याएं, क्या है इलाज?

Celiac Disease Care Tips: ग्लूटेन फूड खाना शुरू करने के बाद सीलिएक रोग किसी भी उम्र में शुरू हो सकता है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

Celiac Disease- Symptoms, Cause and Care Tips: सीलिएक रोग (Celiac Disease) एक गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी है, जो जेनेटिक कारणों से होती है. इस बीमारी में गेंहू, जौ, राई और वर्तनी (स्पेलट) में पाए जाने वाले प्रोटीन एलर्जी का कारण बनते हैं.

ग्लूटेन (Gluten), शरीर में एक इम्यून रिस्पांस का कारण बनता है, जिसके कारण छोटी आंत (small intestine) में सूजन और नुकसान होता है.

इस आर्टिकल में जानते हैं सीलिएक रोग क्या है? सीलिएक रोग के लक्षण क्या हैं? इस बीमारी के साथ और कौन-कौन सी समस्या घेर लेती है? सीलिएक रोग की जांच और इलाज के क्या हैं उपाय?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीलिएक रोग एक जेनेटिक समस्या

फिट हिंदी से बात करते हुए डॉ. रिंकेश कुमार बंसल बताते हैं कि सीलिएक एक ऐसी बीमारी है, जिसमें छोटी आंत और इम्यून सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है. यह एक ऐसी जेनेटिक बीमारी है, जो ग्लूटेन से बनी चीजों के खाने से होती है. इससे ग्रसित व्यक्ति के नजदीकी रिश्तेदार (बच्चे, भाई-बहन) को भी सीलिएक रोग के शिकार होने का रिस्क 10 में से 1 (10%) होता है.

अनुमान है कि यह दुनिया भर में 100 में से 1 व्यक्ति को प्रभावित करता है, लेकिन केवल 30% का ही सही डायग्नोस हो पाता है.

ग्लूटेन का सेवन शुरू करने के बाद सीलिएक रोग किसी भी उम्र में शुरू हो सकता है. समय पर इलाज नहीं होने पर, सीलिएक रोग दूसरे गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम्स को जन्म दे सकता है.

सीलिएक बीमारी के लक्षणों को जानें 

आजकल सीलिएक रोग की समस्या कई लोगों में देखी जा रही है. इसके साथ अगर किसी व्यक्ति को थायरॉयड हो जाए, तो उसका वजन अचानक बढ़ने लगता है.
डॉ. रिंकेश कुमार बंसल, सीनियर कंसलटेंट- फोर्टिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम

इन लक्षणों पर ध्यान दें और आभास होने पर डॉक्टर से तुरंत सम्पर्क करें:

  • डायरिया

  • ब्लोटिंग

  • थकान

  • वजन बढ़ना या घटना

  • स्किन रिएक्शन

  • एनीमिया

  • कब्ज

  • डिप्रेशन और एंजाइटी

  • मांसपेशियों की कमजोरी

  • भूख न लगना

सीलिएक बीमारी होने पर हो सकती हैं ये समस्याएं भी

इससे शरीर में, पाचन संबंधी समस्याएं, पोषण संबंधी कमियां और दूसरे नेगेटिव प्रभाव भी हो सकते हैं.

  • थायरॉयड

  • डायबिटीज

  • डर्मेटाइटिस हरपेटिफॉर्मिस

  • आंतों में सूजन

  • रुमेटाइट आर्थराइटिस

  • सारकोइडोसिस

  • डाउन सिंड्रोम

सीलिएक बीमारी का पता कैसे लगाएं?

लक्षणों का आभास होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर कुछ टेस्ट्स कराते हैं जिससे इस बीमारी का पता लगाया जा सके. वो टेस्ट्स हैं:

  • ब्लड टेस्ट

  • एंडोस्कोपी

  • छोटी आंत की बायोप्सी

  • जेनेटिक टेस्ट्स

क्या इसका कोई इलाज है?

"सीलिएक बीमारी या ग्लूटेन सेंसिटिव लोगों के लिए, ग्लूटेन से बचना जरूरी है. ऐसे लोगों के लिए ग्लूटेन की थोड़ी मात्रा भी गंभीर परेशानी पैदा कर सकती है.
डॉ. रिंकेश कुमार बंसल, सीनियर कंसलटेंट- फोर्टिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम

सीलिएक बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है. इसमें मैनेजमेंट और कंट्रोल के अलावा सिर्फ ग्लूटेन वाले फूड से दूर रह सकते हैं.

  • पोषक तत्त्वों की पूर्ति के लिए डॉक्टर विटामिन और मिनरल युक्त आहार लेने की सलाह देते हैं.

  • कैल्शियम के लिए दूध, दही, पनीर और आयरन के लिए मछली, चिकन, फलियां ले सकते हैं.

  • विटामिन-बी के लिए हरी सब्जियां, अंडा, संतरे का रस लिया जा सकता है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×