सुबिमल भट्टाचार्जी

सुबिमल भट्टाचार्जी

सुबिमल भट्टाचार्जी एक रक्षा और साइबर सुरक्षा विश्लेषक और कॉलम लेखक हैं, जिनका फोकस तकनीक, राष्ट्रीय सुरक्षा और डिजिटल गवर्नेंस पर है। पहले वे जनरल डायनेमिक्स कॉरपोरेशन इंडिया के कंट्री डायरेक्टर रहे हैं और उनके पास रक्षा नीति और साइबर रणनीति में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। वे अक्सर तकनीक, भू-राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के संगम पर मुद्दों पर लेखन और टिप्पणी करते हैं।