
हृजॉय दास कानुंगो
हृजॉय दास कानुंगो सिलचर, असम के रहने वाले हैं और कॉन्टेंट क्रिएशन एवं क्यूरेशन में चार से अधिक वर्षों का अनुभव रखते हैं। डॉक्यूमेंट्री और ग्राउंड रिपोर्ट बनाने में विशेषज्ञ, उन्होंने डॉएचे वेले (जर्मनी) के ‘ईको-इंडिया’ टेलीविज़न सीरीज़ पर काम किया है, साथ ही द क्विंट और ईस्टमोजो में भी अपना योगदान दिया है। उन्होंने बार्तलीपी समाचार-पत्र के लिए डेढ़ साल तक सोशल मीडिया मैनेजमेंट संभाला। कहानी कहने की अपनी पैनी नज़र के चलते, वह पद्मश्री शंकर महादेवन, प्राजक्ता कोली (मोस्लीसेन) और द अनुपम रॉय बैंड समेत कई चर्चित हस्तियों का इंटरव्यू कर चुके हैं।


