मीनाक्षी ससीकुमार

मीनाक्षी ससीकुमार

मीनाक्षी ससीकुमार द हिंदू में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं, जहाँ वह अपनी पैनी पत्रकारितावादी नज़र से गहन रिपोर्टिंग करती हैं। इससे पहले वह द क्विंट में सीनियर कॉरेस्पॉन्डेंट और द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में सीनियर सब-एडिटर के रूप में काम कर चुकी हैं। हैदराबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पृष्ठभूमि रखने वाली मीनाक्षी को स्टोरीटेलिंग, डिजिटल मीडिया और खोजी रिपोर्टिंग में वर्षों का अनुभव है। वह प्रभावशाली कहानियों के प्रति समर्पित हैं और राजनीति, संस्कृति तथा मानवीय सरोकारों से जुड़ी रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता रखती हैं।