
रोहिणी रॉय
रोहिणी रॉय एक कम्युनिकेशन्स प्रोफेशनल, पत्रकार और कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, जो अपने प्लेटफ़ॉर्म @rohiniroyexplains (इंस्टाग्राम और यूट्यूब) के ज़रिए भारत के बारे में सीखने की प्रक्रिया को रोचक और सुलभ बनाती हैं। वह द क्विंट में सीनियर लीगल कॉरेस्पॉन्डेंट रह चुकी हैं, जहाँ उन्होंने प्रमुख क़ानूनी और नीतिगत घटनाक्रमों को कवर किया। नेटफ्लिक्स, टिंडर और बडवाइज़र जैसी जानी-मानी ब्रांड्स के लिए कॉपीराइटर के रूप में भी उनका अनुभव है। लेडी श्री राम कॉलेज और एशियन कॉलेज ऑफ़ जर्नलिज़्म की पूर्व छात्रा रोहिणी स्टोरीटेलिंग, रिसर्च और डिजिटल स्ट्रैटेजी को मिलाकर असरदार कॉन्टेंट तैयार करती हैं।