कृतिका गोयल

कृतिका गोयल

कृतिका लॉजिकल्ली फैक्ट्स में हेड ऑफ एडिटोरियल ऑपरेशंस (इंडिया) हैं, जहाँ वह 20 से अधिक बहुभाषी फैक्ट-चेकर्स की टीम का नेतृत्व करती हैं ताकि ग़लत सूचनाओं का मुकाबला किया जा सके। इससे पहले, द क्विंट में डिप्टी एडिटर (फ़ैक्ट-चेक) के रूप में उन्होंने वेबकूफ़ का नेतृत्व किया और इसे मेटा जैसी प्रमुख प्लेटफ़ॉर्म्स के साथ साझेदारियों के ज़रिए आगे बढ़ाया। कृतिका ने भारत में महिलाओं, छात्रों और युवाओं के लिए मीडिया व डिजिटल साक्षरता परियोजनाओं को आगे बढ़ाया है। उन्होंने पुरस्कार विजेता सीरीज़ ‘वेरिफ़ाई किया क्या?’ की रूपरेखा तैयार की, जिससे फैक्ट-चेकिंग को लोगों की पहुँच में लाया जा सके। उनकी खोजी रिपोर्टिंग, जिसमें #BoycottPathaan जांच भी शामिल है, को व्यापक मान्यता मिली है।