
डॉ. अश्विनी सेतिया
डॉ. अश्विनी सेतिया ESIC मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के एडजंक्ट प्रोफेसर और मेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ डाइजेस्टिव & हेपैटोबिलीरी साइंसेस, नई दिल्ली में सीनियर कंसल्टेंट हैं। डॉ. सेतिया मेडिकल लॉ और एथिक्स में सलाहकार और कंसल्टेंट भी हैं। उनसे संपर्क करने के लिए आप ashwini.setya@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।