Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Taylor Swift ने अमेरिका की आग को नहीं बताया ईश्वर की सजा, वीडियो डीपफेक

Taylor Swift ने अमेरिका की आग को नहीं बताया ईश्वर की सजा, वीडियो डीपफेक

वायरल वीडियो डीपफेक है. टेलर स्विफ्ट ने गाजा या एलए आग के बारे में कोई बयान नहीं दिया है.

फैजान अहमद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>Taylor Swift ने अमेरिका की आग को नहीं बताया ईश्वर की सजा, वीडियो डीपफेक</p></div>
i

Taylor Swift ने अमेरिका की आग को नहीं बताया ईश्वर की सजा, वीडियो डीपफेक

(Altered By QuintHindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अमेरिकी सिंगर और अरबपति Taylor Swift दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगी आग के बारे में बात कर रही हैं.

उन्होंने क्या कहा?: एक मिनट लंबे इस क्लिप में Taylor Swift लॉस एंजिल्स (LA) के जंगल की आग की तुलना गाजा में हुई तबाही से करती हुई दिखाई देती हैं, और कहती दिख रही हैं, "डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से गाजा ने अमेरिकी नागरिकों द्वारा चुकाए गए टैक्स से खरीदी गईं मिसाइलों द्वारा लगातार बमबारी को झेला है. इस क्रूर हमले ने गाजा के निवासियों के लिए बहुत ज्यादा पीड़ा पैदा की है और इसके बुनियादी ढांचे को बर्बाद कर दिया है, जबकि दुनिया काफी हद तक चुप रही. हालांकि, सिर्फ दो दिनों में ईश्वर की तरफ से दी गई सजा ने अमेरिका को तबाह कर दिया है और इस प्राकृतिक आपदा ने गाजा से भी बड़े क्षेत्र को नष्ट कर दिया है. " (हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद.)

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. )

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह वीडियो डीपफेक है.

  • असल वीडियो में Taylor Swift टॉक शो होस्ट जिमी फॉलन के शो पर 2021 में अपनी एक एल्बम को फिर से रिलीज करने के बारे में बात कर रही हैं. यह हालिया जारी युद्ध के शुरू होने से लगभग दो साल पहले की बात है.

  • Taylor Swift ने 15 जनवरी तक गाजा या कैलिफोर्निया की आग के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. जिससे हमें एक ज्वेलरी ब्रांड द्वारा Taylor Swift की तस्वीर वाला इंस्टाग्राम पोस्ट मिला.

  • वीडियो में उसी टेलर स्विफ्ट उसी पोशाक में दिख रही हैं जो वायरल वीडियो में है.

  • यहां से अंदाजा लगाते हुए, हमने सबसे पहले YouTube पर 'टेलर स्विफ्ट जिमी फॉलन' शब्द के साथ कीवर्ड सर्च किया.

  • इससे हमें दो वीडियो मिले, जिनमें Taylor Swift ने वायरल वीडियो के जैसे ही कपड़े पहन रखे थे. दोनों को 12 नवंबर 2021 को शो के वेरिफाइड YouTube चैनल पर अपलोड किया गया था.

  • पहले वीडियो में Taylor Swift ने अपने फिर से रिलीज हुए एल्बम 'Red' पर फैंस के पसंदीदा गाने ‘All Too Well’ के दस मिनट के वर्जन के बारे में बात की थी. इसमें गाने के बैकग्राउंड की कहानी और उस पर फिल्माई गई शार्ट फिल्म के बारे में बताया गया है.

उसी दिन शेयर किये गए दूसरे वीडियो में भी एल्बम और Taylor Swift के फैंस पर चर्चा की गई थी.

Taylor Swift जो अपने एल्बमों, गानों और शो में 'Easter Egg' डालने के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने इन तरीकों से अपने फैंस के साथ जुड़ाव और बातचीत की है.

इनमें से किसी भी वीडियो में Taylor Swift को गाजा या L.A. की आग के बारे में बोलते हुए नहीं दिखाया गया है. क्योंकि यह दोनों घटनाएं इस इंटरव्यू के प्रसारित होने के लगभग दो और तीन साल बाद हुईं थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं: 'Taylor Swift Gaza' शब्द कीवर्ड सर्च करने पर हमें केवल उनके फैंस के बारे में न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. जिन्हें 'स्विफ्टीज' कहा गया है जिसमें उनसे गाजा के बारे में 'अपनी चुप्पी तोड़ने' का आह्वान किया गया था.

  • हमें Taylor Swift के इजरायल या फिलिस्तीन के बारे में कोई बयान दिए जाने के बारे में कोई विश्वसनीय रिपोर्ट, पोस्ट, प्रेस रिलीज या बयान नहीं मिले.

  • इसी तरह, 'Taylor Swift L.A.' सर्च करने पर भी हमें सिंगर का कोई बयान नहीं मिला.

वीडियो के बारे में क्या?: हमने यह वीडियो बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप Contrails.Ai के डीपफेक डिटेक्शन टूल को सबमिट किया.

  • इसके टूल ने पाया कि इस क्लिप का ऑडियो सेक्शन नकली था, जिसमें "स्पीकर ऑडियो होने पर पहले 40 सेकंड के लिए लगभग 100% हाई कॉन्फिडेंस AI जनरेशन की भविष्यवाणी की गई थी."

हालांकि, वीडियो सेक्शन के लिए इस टूल ने बताया कि यह असली था. इस रिपोर्ट पर एक एक्सपर्ट की समीक्षा में कहा गया है कि टूल की यह भविष्यवाणी "गलत" थी.

इसमें यह भी कहा गया है कि, "AI मॉडल कम रिज़ॉल्यूशन पिक्सल और AI हेरफेर सिग्नल के बीच अंतर करने में सक्षम नहीं है, जिस वजह से यह गलत भविष्यवाणी होती है."

यह वीडियो डीपफेक है. 

(सोर्स: Contrails.ai/स्क्रीनशॉट)

निष्कर्ष: Taylor Swift का एक डीपफेक वीडियो इस झूठे दावे के साथ वायरल हो रहा है कि उन्होंने लॉस एंजेलिस में लगी आग को ईश्वर की सजा बताया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT