
advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सुनसान गली में कुछ लड़के पहले बुर्का पहनी एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उससे मारपीट करते हैं और फिर उसे जबरन उठाकर ले जाते हैं.
दावा: कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इस घटना को भारत का बता रहे हैं. यूजर्स का दावा है कि मुस्लिम लड़की को अगवा करने वाले लड़के हिन्दू हैं.
क्या यह दावा सही है ? : यह वीडियो भारत का नहीं बांग्लादेश का है.साथ ही यह वीडियो असली नहीं है बल्कि स्क्रिप्टेड है.
हमने सच का पता कैसा लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें यही वीडियो Hasira adda 2 (हंसी का अड्डा 2 ) नाम के इस फेसबुक पेज पर मिला, इस पेज पर मिली जानकारी के मुताबिक इसे बांग्लादेश के गाजीपुर से संचालित किया जा रहा है.
इस फेसबुक पेज के डिक्रिब्शन में लिखा था कि, "कोई भी हमारे वीडियो को गंभीरता से न ले, यह सिर्फ मनोरंजन के लिए है, पेज को फॉलो करने के लिए धन्यवाद. हम आपका मनोरंजन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं." (बांग्ला से हिंदी में अनुवाद )
यह फेसबुक पेज बांग्लादेश का है और इसपर स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किए जाते हैं.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
इस पेज पर इस तरह के और भी स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किए गए हैं. हमें इस पेज पर इसी लोकेशन पर शूट की गई अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो भी मिली.
न्यूज रिपोर्ट्स: इससे सम्बंधित कीवर्ड्स ढूंढने पर हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें राजस्थान में हुई ऐसी किसी घटना का जिक्र किया गया हो.
निष्कर्ष: बांग्लादेश का एक स्क्रिप्टेड वीडियो राजस्थान का बताकर साम्प्रदायिक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. दावा और वीडियो दोनों असली नहीं हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)