
advertisement
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुंभ को लेकर अलग-अलग तरह की फेक न्यूज और भ्रामक दावे वायरल हैं.
दावा: इसी कड़ी में एक बस दुर्घटना का वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि, "महाकुंभ में जानें वाली बस गिर गई नाले में 10 बच्चे और आदमी मर गए. "
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो भारत का नहीं है बल्कि पाकिस्तान का है.
इस वीडियो का कुंभ या भारत से कोई सम्बन्ध नहीं है, यह वीडियो भी हालिया नहीं पिछले साल का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें यही वीडियो Aaj TV official नाम के न्यूज Youtube चैनल पर मिला जिसमें इस घटना को पाकिस्तान के राय़विण्ड का बताया गया था.
यह वीडियो 03 नवंबर 2024 को प्रीमियर की गई थी, जबकि कुंभ 2025 की शुरुआत जनवरी 2025 से हुई है.
वीडियो यहां देखा जा सकता है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Youtube)
इस न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के राय़विण्ड शहर में यह बस किसी इजतिमा (धार्मिक सम्मलेन) से वापिस लौट रहीं थी. नाले के पास बस का पहिया कच्चे में फंसने की वजह से बस नाले से गिर गई.
इस हादसे में किसी के भी घायल या जान गवाने जैसे कोई घटना नहीं हुई थी यह दावा भी गलत है.
इस वीडियो को यहां देखा जा सकता है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Hum News)
The Express Tribune में छपी इस खबर के मुताबिक रायविंड में वार्षिक तब्लीगी जमात से लौट रहे 70 से ज्यादा लोगों को ले जा रही एक बस 03 नवंबर 2024 को एक नाले में गिर गई थी. जिससे 29 यात्री घायल हो गए थे.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई है, जाहिर है यह वीडियो महाकुंभ 2025 से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
निष्कर्ष: पाकिस्तान में हुए बस हादसे के पुराने वीडियो को महाकुंभ 2025 के साथ जोड़कर भ्रामक दावों से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)